
नई दिल्ली। देश को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। इमरान ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने 25 अप्रैल 1996 में तहरीक-ए-इंसाफ नाम की राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। पार्टी बनने के करीब 22 साल बाद अब इमरान का सपना पूरा हो चुका है। लेकिन इमरान खान के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद, आगे का सफर आसान रहने वाला नहीं है। इमरान को न सिर्फ आतंकवाद का मुकाबला करना पड़ेगा, बल्कि उन्हें पाकिस्तान के अंदर ही पनप रही उस राजनीतिक पार्टी का भी सामना करना पड़ेगा, जिसका मुखिया हाफिज़ सईद है।
आज हम आपको इमरान खान के निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। उससे पहले आपको बता दें कि इमरान अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। इमरान ने साल 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी, 2004 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। साल 2015 में इमरान ने रेहम से शादी की और इसी साल दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद इमरान ने इसी साल 2018 में बुशरा मानेका से तीसरी शादी की। इमरान की शादीशुदा ज़िंदगी काफी विवादित रही। इमरान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने इमरान पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। जिनमें रेहम ने कहा था कि इमरान समलैंगिक हैं और उनके पुरुषों के साथ संबंध हैं।
रेहम के इन आरोपों ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी। पाकिस्तान में भी रेहम के इन आरोपों की कई दिनों तक चर्चा चली थी। रेहम ने इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इमरान के पाकिस्तानी अभिनेता हमज़ा अली अब्बासी और अपनी ही पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य मुराद सईद के साथ संबंध रहे हैं। रेहम के इन आरोपों के बाद जब इमरान और हमज़ा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। जिसके बाद मुराद सईद ने ट्विटर के ज़रिए रेहम खान के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
Published on:
18 Aug 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
