
Independence Day 2020 Gifs, Whatsapp, Facebook Status: स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेज और शायरी से दें शुभकामनाएं
नई दिल्ली।
Independence Day 2020 Gifs, Whatsapp, Facebook Status: 15 अगस्त 1947 को देश के नागरिकों को पहली बार अपनी मर्जी से जीने की आजादी मिली थी। इस आजादी को 74 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
15 अगस्त को सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और वीर सपूतों की कुर्बानी को भी याद करते हैं। इस बार कोरोना के चलते न रंगा रंग कार्यक्रम और ना ही बच्चे स्कूल आएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर हर साल देश के प्रधानमंत्री ( PM Modi ) लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करते हैं।
लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पहले के वर्षों से कुछ अलग दिखेगा। जश्न ए आजादी के इस पर्व पर हम आपके लिए लाए हैं Independence Day 2020 Gifs, sms, Whatsapp Status, Facebook Status आप अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे।
बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमां में देश का सितारा।
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
Happy Independence Day
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है।
Happy Independence Day
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
Happy Independence Day
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत को सलाम!
जहां प्रत्येक कली अपने असली रंगों में खिलती है जहां प्रत्येक दिन एकता
सद्भाव और संश्लेषण का उत्सव होता है।
Happy Independence Day
अगर हमें गलतियां करने की स्वतंत्रता नहीं है तो सही मायने में हम स्वतंत्र नहीं हैं। – महात्मा गांधी
Happy Independence Day
स्वतंत्रता लेने का नहीं बल्कि देने का नाम है।– नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Happy Independence Day
बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे.
Happy Independence Day 2020
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की.
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में.
Happy Independence Day 2020
आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे.
बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे.
Happy Independence Day
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहां दफ़न होने के लिए.
Happy Independence Day
स्वाधीनता का संग्राम बड़ा था, अस्तित्व की थी वो लड़ाई !
एक होकर वो सभी लड़े थे, हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई !!
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे आपकी शान है
सर ऊंचा रखना इसका
जब तक आपमें जान है
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day
Updated on:
14 Aug 2020 04:35 pm
Published on:
14 Aug 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
