2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदुभुत: एक मोटरसाइकिल पर 58 लोगों ने सवारी करके बनाया विश्व रिकॉर्ड

एएससी टोरनेडोज टीम ने 500 सीसी क्षमता वाली रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल पर 58 जवानों के साथ 1200 मीटर दूरी तय कर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 22, 2017

58 Men On Single Motorcycle

दुनिया में खुद को लोगों की भीड़ से अलग दिखाने के​ लिए लोग बड़े से बड़ा खतरा मोल ले लेते है। जिस मोटरसाइकिल पर सामान्यत: दो या अधिकतम ​तीन लोग चल सकते है। इसी मोटरसाइकिल पर 58 लोगों को बिठाकर चलाने किसी आम आदमी की तो बस की बात नही है। लेकिन ऐसा करिश्मा हमारे देश में हुआ है।

58 Men On Single Motorcycle

इस करिश्माई प्रदर्शन को अंजाम दिया है इंडियन आर्मी की सेना सेवा कोर (एएससी) की मोटर साइकिल डिस्प्ले टीम टोरनेडोज ने। इस टीम ने बेंगलुरु में इंडियन एयरफोर्स बेस में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह उपलब्धि हासिल की।

58 Men On Single Motorcycle

मेजर बन्नी शर्मा के नेतृत्व वाली एएससी टोरनेडोज टीम ने 500 सीसी क्षमता वाली रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल पर 58 जवानों के साथ 1200 मीटर दूरी तय कर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस विश्व रिकॉर्ड के लिए सूबेदार रामपाल यादव ने अद्भुत संतुलन दिखाते हुए 1200 मीटर तक मोटर साइकिल चलाई।

58 Men On Single Motorcycle

टोर्नाडोज मोटरसाइकल डिस्प्ले टीम के मेंबर ने इससे पहले दो बार प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। तीसरी बार इस टीम ने जोरदार सफलता हासिल करते हुए विश्व रेकॉर्ड कायम किया। इससे पहले भारतीय सेना के आर्मी सिंगल कॉप्र्स ने एक मोटर साइकिल पर 56 जवानों की सवारी कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।

58 Men On Single Motorcycle

हालांकि इस स्टंट को करने के लिए 58 जवानों की टीम लंबे समय से तैयारी कर रही थी। इस ऐक्ट के लिए जवान काफी दिनों से सिर्फ बिस्किट खा रहे थे और 100 मिली पानी ही पी रहे थे ताकि वजन को बाइक के अनुसार संतुलित रखा जा सके।