
दुनिया में खुद को लोगों की भीड़ से अलग दिखाने के लिए लोग बड़े से बड़ा खतरा मोल ले लेते है। जिस मोटरसाइकिल पर सामान्यत: दो या अधिकतम तीन लोग चल सकते है। इसी मोटरसाइकिल पर 58 लोगों को बिठाकर चलाने किसी आम आदमी की तो बस की बात नही है। लेकिन ऐसा करिश्मा हमारे देश में हुआ है।

इस करिश्माई प्रदर्शन को अंजाम दिया है इंडियन आर्मी की सेना सेवा कोर (एएससी) की मोटर साइकिल डिस्प्ले टीम टोरनेडोज ने। इस टीम ने बेंगलुरु में इंडियन एयरफोर्स बेस में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह उपलब्धि हासिल की।

मेजर बन्नी शर्मा के नेतृत्व वाली एएससी टोरनेडोज टीम ने 500 सीसी क्षमता वाली रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल पर 58 जवानों के साथ 1200 मीटर दूरी तय कर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस विश्व रिकॉर्ड के लिए सूबेदार रामपाल यादव ने अद्भुत संतुलन दिखाते हुए 1200 मीटर तक मोटर साइकिल चलाई।

टोर्नाडोज मोटरसाइकल डिस्प्ले टीम के मेंबर ने इससे पहले दो बार प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। तीसरी बार इस टीम ने जोरदार सफलता हासिल करते हुए विश्व रेकॉर्ड कायम किया। इससे पहले भारतीय सेना के आर्मी सिंगल कॉप्र्स ने एक मोटर साइकिल पर 56 जवानों की सवारी कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।

हालांकि इस स्टंट को करने के लिए 58 जवानों की टीम लंबे समय से तैयारी कर रही थी। इस ऐक्ट के लिए जवान काफी दिनों से सिर्फ बिस्किट खा रहे थे और 100 मिली पानी ही पी रहे थे ताकि वजन को बाइक के अनुसार संतुलित रखा जा सके।