नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर चाइनीज़ सामान Chinese products के विरोध के बावजूद मार्केट में चाइनीज़ पिचकारियों की धूम मची हुई है, ये पिचकारियां 200 से लेकर 2000 रुपये में बिक रही हैं और बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। आपको बता दें कि ये पिचकारियां कई रंग और आकार में मिल रही हैं और इनकी काफी बिक्री भी हो रही है।