
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी स्पाइरड मैन ( Spider-Man ) खूब सुर्खियों में छाए हुए है। इंटरनेट की दुनिया में एक शख्स का बड़ा ही कमाल का वीडियो वायरल ( Viral ) हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई ये सीख सकता है कि अगर आप में कुछ कर गुजरने की चाहत है तो कोई मुश्किल आपके आड़े नहीं आएगी।
सलमा फहीम ( Salma Fahim ) नाम की आईएएस अधिकारी ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने स्पाइडर मैन जिसे लोग यहां मंकी मैन के नाम से भी जानते है उससे चित्रदुर्गा फोर्ट में मिली। वो एक ऐसा रॉक क्लाइंबर हैं जिसने सबकुछ खुद से सीखा है।
सलमा ने बताया कि इस शख्स का सपना है कि वो एंजेल फॉल्स वेनेजुएला पर रॉक क्लाइंबिंग करे। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6800 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में आपने देखा होगा कि एक शख्स सीधी दीवार पर स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाता है, वो भी बिना सहारे के।
जिस शख्स ने ये कारनामा किया, उसा नाम है कोठी राजा, दुनिया इन्हें ‘मंकी मैन’ के नाम से जानती है और ये कर्नाटक के रहने वाले हैं। इन्होंने शुरूआत में किसी से रॉक क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग नहीं ली। हालांकि अपने हुनर को पहचानने के बाद में उन्होंने ट्रेनिंग के जरिए अपनी कला को निखारने की कोशिश जरूर की।
Published on:
11 May 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
