28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का पहला सोने से बना होटल, दरवाज़े से लेकर वॉशरूम तक सब कुछ है Gold

वियतनाम (vietnam) की राजधानी हनोई (Hanoi )का में डोल्से हनोई गोल्डन लेक(Dolce Hanoi Golden Lake) नाम का एक होटल खुला है। ये दुनिया का पहला सोने से बना होटल ( world's first gold-plated hotel) है। इस होटल के बाथरूम में भी सबकुछ गोल्ड से बना है। इसमें आपको गोल्ड प्लेटेड बाथ टब, सिंक्स, टॉयलेट लगे हैं। इसके अलावा होटल के फर्नीचर और अप्लायंसेस भी सोने के बने हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jul 05, 2020

Inside world's first gold-plated hotel, Dolce Hanoi Golden Lake

Inside world's first gold-plated hotel, Dolce Hanoi Golden Lake

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर कर लोग पिछले कुछ महीनों से अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में कई लोग कहीं बाहर घूमने जाने लिए बहुत उतावले हैं। ऐसे लोगों के लिए वियतनाम (Viyatnam) की राजधानी हनोई (Hanoi ) में एक होटल खुल चुका है। जहां जाकर वो एकदम नया एहसास फिल कर पाएगें।

दरअसल, हनोई (Hanoi )में खुला ये होटल पूरा तरह से सोने ( world's first gold-plated hotel) का बना हुआ है। ये दुनिया का पहला और एकलौता ऐसा होटल है। इसका नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक (Dolce Hanoi Golden Lake) है। खास बात ये है कि यहां दरवाजे, कप, टेबल, खिड़कियां, नल, वॉशरूम, खाने के बर्तन सबकुछ सोने का है. 2 जुलाई यानी गुरुवार को इस होटल का शुभारंभ हुआ है। इतना ही नहीं डोल्से हनोई गोल्डन लेक (Dolce Hanoi Golden Lake) का गेट से लेकर कॉफी कप तक सोने से बने हैं। ये पूरी तरह से एक फाइव स्टार होटल है।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इस यूनिक होटल को बनाने में करीब 11 साल का समय लगा है। 25 मंजिला इस होटल में 400 कमरे हैं। होटल की बाहरी दीवारों पर करीब 54 हजार वर्ग फीट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं। सबसे बड़ी बात होटल के स्टाफ का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। इसके अलावा लॉबी में फर्नीचर और साज-सज्जा में भी सोने की कारीगरी की गई है। ताकि पूरे होटल में गोल्डन अहसास हो। इन्ही सब को देखते हुए इस होटल को दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे लग्जरी होटल का खिताब दिया गया है।

होटल के छत पर बने पूल की फर्स भी सोने के इटों से बनी है। यहां से पूरे हनोई शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है। इस होटल को Hoa Binh Group और Wyndham Hotels & Resorts Inc ने मिल कर बनाया है। Hoa Binh Group के चेयरमैन Nguyen Huu Duong के मुताबिक, दुनिया में इस तरह का कोई दूसरा होटल नहीं है, ये एक एकलौता ऐसा सोने से बना होटल है।

वहीं इस होटल में ठहरे 62 वर्षीय Van Thuan बताते हैं कि ‘इस होटल ने ‘लग्ज़री को लेकर मेरे विचार पूरी तरह बदल दिए हैं। ये अपने आप में एक अनोखा है। ऐसा कोई और नहीं हो सकता है। Thuan एक रात रूकने की कीमत के बारे में बताते हैं कि यहां डबल बेडरूम सुइट में एक रात रुकने की किराया करीब 75 हजार रुपए है।वहीं होटल के रूम्स का शुरुआती किराया करीब 20 हजार रुपए है।