22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर खर्च के लिए स्कूटी पर राजमा-चावल बेचती हैं सरिता, पैसे नहीं हैं तो मुफ्त देती हैं खाना !

पिछले 20 साल से सरिता (Sarita Kashyap) अपनी स्कूटी पर ‘राजमा-चावल’ का स्टाल लगाती हैं। पैसे नहीं हैं, तो भी आपको यहां खाना मिल जाएगा

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 27, 2020

serving_rajma_chawal_in_scooty.jpg

Serving Rajma Chawal In Scooty

नई दिल्ली। इंसान कभी पैसे से अमीर या गरीब नहीं होता। अमीरी और गरीबी हमेशा उसके सोच पर निर्भर करती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि कई लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई का आधा से ज्यादा हिस्सा दूसरों की मदद में लगा देते हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं दिल्ली की सरिता कश्यप (Sarita Kashyap)।

सरिता पिछले कई सालों से सिंगल मदर हैं, इनकी एक बेटी है, जो कालेज में पढ़ती है। वे अपना घर खर्च चलाने के लिए स्कूटी पर राजमा चावल बेचतीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इनकी एक तस्वीर वायरल हुई है। जिसे आईएएस अवानिश ने साझा किया था।

अवानिश ने सरिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये हैं पश्चिम विहार दिल्ली की सरिता कश्यप, पिछले 20 साल से ये अपनी स्कूटी पर ‘राजमा-चावल’ का स्टाल लगाती हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो भी आपको ये भूखा नहीं जाने देंगी। खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं।’

बता दें सरिता पिछले 20 साल से दिल्ली के पीड़ागढ़ी में सीएनजी पंप के पास अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती हैं। उनके खाने का रेट, छोटा प्लेट 40 रुपये, बड़ा फुल प्लेट 60 रुपये है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं भी हैं तो भी आप भूखें नहीं जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सरिता पहले एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करती थी। लेकिन बाद में उन्हें नौकरी छोडनी पड़ी। नौकरी छोड़ने के बाद वे अपनी स्कूटी पर राजमा चावल का स्टॉल लगाने लगी। घर में कमाने वाली वो अकेली ही हैं।

सरिता ऐसे कई लोगों को रोजना मुफ्त खाना खिलाती है, जिनके पास पैसे नहीं है। इसके अलावा वे अपनी कमाई से गरीब बच्चों के स्कूल के कापी, किताब, ड्रेस, जूते यानि खरीद कर देती हैं। इतना ही नहीं वे समय निकाल कर उन्हें मुफ्त में पढ़ाती भी है। इसके साथ-साथ कई बच्चों को वो रोजाना खाना भी खिलाती हैं।