
IPS Ankita Sharma
नई दिल्ली। कहते है किसी भी मंजिल को पाना इतना असान नही होता जब तक कि उसमें कठिनाई भरे रास्ते से ना गुजरना पड़े सफलता हाथ नही आती। लेकिन आज के समय में मेहनत के साथ साथ पैसे का होना भी जरूरी है तभी लोग अपनी मंजिल को पा सकते है। ऐसे ही कठिन परिस्थिति से गुजर कर IPS अधिकारी बनी अंकिता शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसने कई तरह के दर्द सहकर अपनी पढ़ाई पूरी की और आज एक IPS अधिकारी बन प्रशासनिक सेवा कर रही है और इसी के साथ साथ वो उन युवाओं की मदद के लिए आगे आई है जो उन्हीं की तरह IPS बनने का सपना देखते हैं लेकिन पास में पैसे ना होने के चलते वो एग्जाम की फीस नहीं दे पा रहे हैं। उनकी मदद करने के लिए अंकिता हमेशा आगे रहती है। वो गरीब बच्चों की किताबों से लेकर उनकी फीस तक की जिम्मेंदारी अपने कंधों पर ले लेती है। इतनी ही नही वो खुद भी रविवार के दिन UPSC की तैयारी कर रहे करीब 25 बच्चों को पढ़ाती भी हैं। और उनकी कोचिंग में मदद कर रही है। आज के समय में अंकिता IPS अधिकारी होने के साथ साथ एक अच्छी शिक्षिका भी है। जो गरीब बच्चों की सेवा में लगकर नेक काम कर रही है। और उनके अधूरे सपने को पूरा कर रही हैं।
कौन है अंकिता शर्मा?
अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली है। परिवार में काफी गरीबी होने के चलते उनकी पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई। बचपन से ही बड़े सपने सजोए अंकिता नें काफी दिक्कतों का सामना कर अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उनके मन में प्रशासनिक सेवाओं में कुछ करने का ख्याल और काफी मेहनत करने के बाद आखिरकार 2018 में वो अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने में सफ़ल रहीं।
Updated on:
04 Dec 2020 01:01 pm
Published on:
04 Dec 2020 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
