25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते का दिमाग घूमा तो बन गया ‘हेलीकॉप्टर’, देखें Viral Video

इस वीडियो में कुत्ता हेलीकॉप्टर ( Helicopter) की तरह 4 फुट ऊंची छलांग लगाता नजर आ रहा है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब सुर्खियों में छाया हुआ है।इस वीडियो की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि एक कुत्ता हेलीकॉप्टर ( Helicopter) की तरह 4 फुट ऊंची छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है।

मुरलीधरन के एक्शन पर उठे कई सवाल फिर भी बने क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान गेंदबाज

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया। वेल्स की रहने वाली हेलेन लॉरा मोरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आखिर कैसे एक कुत्ता 4 फुट ऊंचा गेट के ऊपर से छलांग लगाकर उसके अंदर आ जाता है।

इस वीडियो ( Video ) में दिख रहे कुत्ते का नाम मालडविन है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हेलेन अपने कुत्तों माल्डविन, तारो और स्काई के साथ घूम रही थी तभी उन्होंने सोचा कि तीनों में क्यों न हाई जंप की प्रतियोगिता ( High Jump Competition ) कराई जाए।

कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया के लिए उम्मीद बना भारत, 55 देशों को भेजी जा रही है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट

ट्विटर पर अत बक मालडविन की लंबी छलांग वाले वीडियो ( Video ) को 6.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है। इस फुटेज ( Footage ) को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर 65,000 से अधिक रीट्वीट ( Retweet ) और 2.7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।