
ISIS के साथ मिलकर लड़कियों को इस काम के लिए मजबूर करती थी ये महिला, अब लौटना चाहती है अपने घर
तूबा के पिता लंदन में बिजनेसमैन हैं। करीब दो महीने पहले तूबा ने तुर्की सीमा पर ISIS के Baghuz कैंप से भागने की कोशिश की थी। रिफ्यूजी कैंप में रोजावा इनफॉर्मेशन सेंटर से बातचीत में तूबा ने कहा, ‘मैं घर वापस जाना चाहती हूं। उसने बताया कि ब्रिटने की जनता उनकी वजह से डरी है और वो उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती है।
तूबा गोंडल साल 2016 के दौरान गायब हुई थीं और अब वो वापस लौटना चाहती हैं। तूबा ने दो शादियां की हैं जिसमें से पहले पति की मौत हो चुकी है और दूसरा पति अभी ज़िंदा है।
Published on:
02 Apr 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
