18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISIS के साथ मिलकर लड़कियों को इस काम के लिए मजबूर करती थी ये महिला, अब लौटना चाहती है अपने घर

ISIS में शादी करवाती थी ये महिला अब लौटना चाहती है अपने घर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 02, 2019

tooba

ISIS के साथ मिलकर लड़कियों को इस काम के लिए मजबूर करती थी ये महिला, अब लौटना चाहती है अपने घर

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी Terrorist संगठन ISIS का सफाया हो चुका है लेकिन IS के लिए काम करने वाली एक 25 साल की लड़की अब वापस लौटना चाहती है। यह लड़की अपने घर से फरार होकर IS में शामिल हो गयी थी लेकिन अब वो वापस लौटना चाहती है।

शख्स को किडनैप कर के ले जा रहे थे कुछ लोग, बंधे हाथों से उसने खोली कार की डिग्गी और...

आपको बता दें कि तूबा गोंडल नाम की इस लड़की की उम्र 25 साल है। तूबा ब्रिटेन में अपने घर से फरार होकर सीरिया चली गयी थीं और इसके बाद वो यहां पर लड़कियों का ब्रेन वॉश करके उनकी शादी आईएसआईएस के आतंकवादियों से करवाती थीं। तूबा ISIS आतंकियों के गढ़ रक्‍का में मैचमेकर के नाम से मशहूर थीं।

65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर...

तूबा के पिता लंदन में बिजनेसमैन हैं। करीब दो महीने पहले तूबा ने तुर्की सीमा पर ISIS के Baghuz कैंप से भागने की कोश‍िश की थी। रिफ्यूजी कैंप में रोजावा इनफॉर्मेशन सेंटर से बातचीत में तूबा ने कहा, ‘मैं घर वापस जाना चाहती हूं। उसने बताया कि ब्रिटने की जनता उनकी वजह से डरी है और वो उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती है।

VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!

तूबा गोंडल साल 2016 के दौरान गायब हुई थीं और अब वो वापस लौटना चाहती हैं। तूबा ने दो शादियां की हैं जिसमें से पहले पति की मौत हो चुकी है और दूसरा पति अभी ज़िंदा है।