
अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक Grand Canyon National Park में इन दिनों बहुत ज्यादा गरमी पड़ रही है और इसे लेकर पार्क प्रबंधन ने हाइकर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

गर्मी का आलम यह है कि ट्रेकिंग करने वालों के जूते भी पिघल जा रहे हैं।

ये एक बेहद खूबसूरत जगह है। अमेरिका के साथ ही दुनिया भर से लोग यहां धूमने और ट्रेकिंग करने आते हैं।

अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोराडो नदी की धारा इस घाटी का निर्माण करती है। यह घाटी ग्रैंड कैनियन नैशनल पार्क से घिरी है।

नैशनल पार्क प्रबंधन का अनुमान है कि यहां पारा 114°F तक पहुंच रहा है। वहीं कैनियन के निचले हिस्सों में तापमान 30 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। गर्मी के कारण यहां आने वालों के जूते तक पिघल जा रहे हैं।

ग्रैंड कैनियन घाटी में सुपाई नाम का एक गांव है, जो इन दिनों ट्रेवलर्स के बीच काफी मशहूर हो रहा है। इस गांव की खासियत इसका जमीन की सतह से करीब 3 हजार फुट नीचे होना है।
