13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: अमेरिका का Grand Canyon National Park , जहां गर्मी से पिघल जा रहे हैं जूते !

एरिजोना राज्य में स्थित Grand Canyon National Park अमेरिका के सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशनों में एक है। लेकिन इनदिनों यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी का आलम यह है कि ट्रेकिंग करने वालों के जूते भी पिघल जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 29, 2020

shose.jpg

अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक Grand Canyon National Park में इन दिनों बहुत ज्यादा गरमी पड़ रही है और इसे लेकर पार्क प्रबंधन ने हाइकर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

temperature-in-grand-canyon.jpg

गर्मी का आलम यह है कि ट्रेकिंग करने वालों के जूते भी पिघल जा रहे हैं।

colorado-river-and-grand-canyon.jpg

ये एक बेहद खूबसूरत जगह है। अमेरिका के साथ ही दुनिया भर से लोग यहां धूमने और ट्रेकिंग करने आते हैं।

grand-canyon-national-park.jpg

अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोराडो नदी की धारा इस घाटी का निर्माण करती है। यह घाटी ग्रैंड कैनियन नैशनल पार्क से घिरी है।

grand-canyon-national-park-temperature.jpg

नैशनल पार्क प्रबंधन का अनुमान है कि यहां पारा 114°F तक पहुंच रहा है। वहीं कैनियन के निचले हिस्सों में तापमान 30 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। गर्मी के कारण यहां आने वालों के जूते तक पिघल जा रहे हैं।

grand-canyon-valley.jpg

ग्रैंड कैनियन घाटी में सुपाई नाम का एक गांव है, जो इन दिनों ट्रेवलर्स के बीच काफी मशहूर हो रहा है। इस गांव की खासियत इसका जमीन की सतह से करीब 3 हजार फुट नीचे होना है।

supai-village-grand-canyon.jpg