25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Japan के पास है दुनिया का सबसे तेज Supercomputer, जानें क्या है खासियत?

जापान (Japanese supercomputer) अब दुनिया का ऐसा देश बन चुका है जिसके पास दुनिया का सबसे फास्ट सुपर कंप्यूटर है। जिसका नाम फुगाकू (Fugaku )है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 23, 2020

fugaku_supercomputer.jpg

Fugaku supercomputer

नई दिल्ली। दुनिया के सभी देशों में सुपर कंप्यूटर ( supercomputer) बनान की होड़ लगी है। पहले इस मामले में अमेरिका सबसे आगे था लेकिन अब जापान के कंप्यूटर ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। जापान (Japanese supercomputer) अब दुनिया का ऐसा देश बन चुका है जिसके पास दुनिया का सबसे फास्ट सुपर कंप्यूटर है। जिसका नाम फुगाकू (Fugaku )है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की कंपनी रिकेन साइंटिफिक रिसर्च सेंटर (Riken Scientific Research Center) ने फुगाकू को बनाया है। फुगाकू के स्पीड़ की बात करें तो ये एक सेकंड में 415 क्वाड्रिलियन की गणना कर सकता है। इसने ये भी पता लगा लिया है कि सांस से कैसे पानी की बूंदें (वॉटर ड्रॉपलेट्स) फैलती हैं। बताया जा रहा है कि ये सुपर कंप्यूटर कोरोना वायरस की वैक्सीन ढ़ूढ़ने में लगा हुआ है।

रिकेन साइंटिफिक रिसर्च (Riken Scientific Research Center) के वैज्ञानिक इस कंप्यूटर को बनाने में पिछले 6 सालों से काम कर रहे थे। वैज्ञानिकों ने इसमें डेढ़ लाख प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाईं है ताकि ये मुश्किल से मुश्किल चीजें सेकंड्स में हल कर सके।

इस कम्पुटर (Fugaku supercomputer) को बनाने वालों में से एक वैज्ञानिक नें बताया कि साल 2011 के बाद जापान के किसी कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर का दर्जा मिल सका है, ऐसे में ये उनके लिए गर्व की बात हैं।

इससे पहले दो सालों तक अमेरिका के सुपर कंप्यूटर (supercomputer) के पास ये दर्जा था। जिसका नाम इसका नाम है समिट है। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक समिट की स्पीड भी फुगाकू के आगे कुछ नहीं है। ये उससे 2.8 गुना तेज है। वहीं सामान्य कंप्यूटर, जिन्हें हम-आप जैसे लोग इस्तेमाल करते हैं, उनसे फुगाकू 1000 गुना तेज है।

इतना ही नहीं फुगाकू (Fugaku )को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये भूकंप का भी अंदाजा लगा सके और साथ ही उससे हुए नुकसान की गणना कर सके। इसके अलावा ये सुनामी जैसी आपदाओं के वक्त का सही अंदाजा करते हुए ये सुझा सकता है कि कम से कम वक्त में लोगों और जरूरी चीजों को कैसे बचाया जाए।

इनसब के अलावा एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि कोरोना (Coronavirus) के मामले में भी फुगाकू से मदद मिल सकेगी। इसपर काम भी शुरू हो चुका हैय़ माना जा रहा है कि फिलहाल वायरल बीमारियों के इलाज के लिए मौजूद 2000 से ज्यादा दवाओं में से भी ये पहचान कर सकेगा कि कौन सी दवा ज्यादा फायदेमंद है।

बता दें अमेरिका और जर्मनी ने सुपर कंप्यूटरों पर एक बेंचमार्क बनाया था। इसी आधार पर दुनियाभर के कंप्यूटरों को नापा-जोखा जाता रहा। इसी बेंचमार्क के मुताबिक दुनिया के सबसे तेज 500 कंप्यूटरों की लिस्ट बनाने वाली साइट Top500 ने जापान के फुगाकू को सबसे तेज माना है।