30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुग के खात्मे के लिए होगा कल्कि का जन्म, तीन दिनों में मिट जाएंगे सारे पाप

End of Kalyug : ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया कलयुग के खात्मे का तरीका अधर्म के नाश के लिए भगवान नए अवतार में लेंगे जन्म

less than 1 minute read
Google source verification
kalyug.jpg

नई दिल्ली। कलयुग को लेकर पुराणों में कई किस्से हैं। इनके मुताबिक हर युग की तरह कलयुग का भी अंत होगा और इसके खात्मे के लिए भगवान कल्कि के अवतार में जन्म लेंगे। इससे पाप का नाश होगा और एक नए युग की शुरुआत होगी।

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार कलयुग को सबसे अत्याचारी युग कहा गया है। इस युग में इंसान के अंदर आध्यात्मिकता कम होगी और दुराचार बढ़ेगा। इस दौरान इंसान की आयु भी बहुत कम रह जाएगी। पापों का विनाश करने के लिए भगवान कल्कि अवतार में जन्म लेंगे।

पौराणिक ग्रंथ के अनुसार भगवान कल्कि केवल तीन दिनों के अंदर ही में धरती से समस्त अधर्मियों का विनाश कर देंगे। कलयुग के अंतिम समय में लगातार वर्षा होगी, चारों ओर पानी ही पानी होगा जिसमें धरती डूब जाएगी। इसके बाद एक साथ बारह सूर्य उदय होंगे। इसके तेज से पृथ्वी जल कर खाक हो जाएगी। इसके बाद एक नए युग का शुभारंभ होगा।