13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर से पिता बनने वाले हैं Karanvir Bohra, बेबी बंप के साथ वायरल हुई पत्नी की तस्वीरें

TJ Sidhu ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि टीवी एक्ट्रेस सुधाचंद्रन उनकी बेटियों को बाहुबली और थंगाबली कहती हैं। उन्होंने मेरे होने वाले बेबी महाबली का नाम दिया

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 02, 2020

Karanvir Bohra wife Teejay Sidhu Photos Viral With Baby Bump

Karanvir Bohra wife Teejay Sidhu Photos Viral With Baby Bump

नई दिल्ली: TV जगत के मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा (Actor Karanvir Bohra) एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री टीजे सिद्धू (Actress TJ Sidhu) ने उनके जन्मदिन पर इस बात का खुलासा किया है। अब टीजे सिद्धू के पैन पेज ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक Teejay की ये तस्वीरें ओणम सेलिब्रेशन की है। इस तस्वीर में टीजे बला की खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में Actress ने ग्रीन बॉर्डर के साथ व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वहीं TJ Sidhu ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि टीवी एक्ट्रेस सुधाचंद्रन उनकी बेटियों को बाहुबली और थंगाबली कहती हैं। उन्होंने मेरे होने वाले बेबी महाबली का नाम दिया

बता दें कि बीते 28 अगस्त को टीजे सिद्धू ( TJ Sidhu) ने पति के जन्मदिन पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में टीजे सिद्धू प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। तस्वीर में करणवीर बोहरा ने टीजे सिद्धू के पेट पर हाथ रखा हुआ है।