2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

karwa chauth 2020 :पूजा के समय हाथ में गेहूं के 13 दानें लेकर करें ये उपाय, पूरी होगी मनोकामनाएं

Karwa Chauth Ke Upay : मां गौरी को प्रसन्न करने के लिए उनका ध्यान करना चाहिए चंद्र देव को अघ्र्य देते समय जल ऐसे चढ़ाएं जिससे वो पैरों में ना गिरे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Oct 28, 2020

upay1.jpg

Karwa Chauth Ke Upay

नई दिल्ली। करवा चौथ के दिन माता करवा के अलावा भगवान गणेश, शिव जी एवं मां गौरी की भी आराधना की जाती है। उनकी पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बनता है। साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर पूजन के समय कुछ विशेष मंत्रों का जाप किया जाए एवं देवी मां को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाए तो इससे लाभ होगा।

1.करवा चौथ की पूजा के समय मां गौरी का ध्यान करें। हाथ में गेंहूं के 13 दाने लेकर व्रत का संकल्प लें। अब इसे देवी मां को अर्पण करें। इससे पति-पत्नी के बीच के रिश्ते अच्छे बनते हैं।

2.करवा चौथ के दिन गणेशजी को हल्दी की 5 गांठें 'ॐ श्री गणधिपतये नम:' बोलते हुए अर्पित करें। इस दिन ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और धन के रास्ते खुलते हैं।

3.करवा माता को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चूरमा अवश्य चढ़ाएं। इससे पति की आयु लंबी होगी और घर के लोगों की तरक्की होगी।

4.इस दिन सुहागिन महिलाओं को देवी के आशीर्वाद के साथ अपने बड़ों का भी आशीष लेना चाहिए। इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी।

7.करवाचौथ की पूजा के समय चंद्र देव को अघ्र्य देते समय जल में गुलाब के फूल या चमेली का फूल चढ़ाएं।