
नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11) को उसका दूसरा करोड़पति मिल गया है। सोनी एंटरटेनमेंट और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सुपरहिट शो केबीसी 11 में हॉट सीट पर पहुंचीं महाराष्ट्र की बबीता तड़े ने एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है। बबीता के जीतने के बाद अमिताभ ने कहा, आप ने इस खेल को अद्भुत तरीके से खेला है। बबीता की इस जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं। बबीता की इस जीत से उनका परिवार बेहद खुश है। बता दें कि इससे पहले बिहार के सनोज राज भी 1 करोड़ रुपये जीतकर घर ले गए थे।
बबीता महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव से आती हैं और मिड डे मील योजना में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं। बबीता को इस काम के एवज में महज 1,500 रुपये मिलते हैं।बबीता ने शो में बताया, वो अपनी नौकरी से बहुत खुश हैं, उन्हें पैसे कम जरूर मिलते हैं लेकिन उनको इस काम में खुशी मिलती है। सोनी टीवी ने बबीता तड़े का एक मोटिवेशनल प्रोमो जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रोमो में बबीता कहती हैं कि, कौन बनेगा करोड़पति 11 से 1 करोड़ रुपये जीतकर वो दुनिया को दिखाना चाहती है कि एक खिचड़ी बनाने वाली भी काफी कुछ कर सकती है।
बताते चलें बबीता से पहले बिहार के जहानाबाद से ताल्लुख रखने वाले सनोज राज ने शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं। हालांकि वह सात करोड़ रुपये जीतने में कामयाब नहीं हो सके।
Published on:
16 Sept 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
