केरल के सीनियर आईपीएस ऑफिसर Jacob Thomas का एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनका बिस्तर जमीन पर बिछा हुआ है।
नई दिल्ली। केरल के (Kerala IPS officer) आईपीएस ऑफिसर जैकब थॉमस (Jacob Thomas) 31 मई को रिटायर हो गए। नौकरी की आखिरी रात उन्होंने अपने ऑफिस में बितायी। नौकरी के अंतिम दिन वो ऑफिस में सोये। उन्होंने जमीन पर बेड लगाया और वहीं सो गए। जैकब ने उस जगह की एक तस्वीर भी Facebook पर साझा कि है। जिसमें जमीन पर बिस्तर लगा दिख रहा है।
तस्वीर साझा करते हुए Jacob Thomas ने लिखा कि, ‘सिविल सेवा – शोरानूर मेटल इंडस्ट्रीज कार्यालय में अंतिम दिन की शुरुआत और नींद।’ इसके साथ शेयर की गई तस्वीर में उनका बिस्तर जमीन पर बिछा हुआ है। जैकब की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को फेसबुक पर 9 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। कई लोग तो इकसा स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।
साल 1985 आईपीएस बैच जैकब(Jacob Thomas) प्रशासनिक सेवाओं में मेटल इंडस्ट्री के अपने पूरे करियर में उन्होंने महज 5 साल ही खाकी वर्दी पहनी। नौकरी की बाकी सेवाएं उन्होंने पब्लिक सेक्टर और अन्य संस्थाओं को ही दी हैं।
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव चुनाव लड़ने की कोशिश की थी । लेकिन सरकार ने उनकी इस्तीफा मंजूर नहीं किया था।