18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद में कराई हिंदू जोड़े की शादी, दुल्हन को तोहफे में दिए सोने के 10 सिक्के और 2 लाख रुपए

अलापुझा की चेरुवली मुस्लिम जमात मस्जिद में हुई शादी 1000 लोगों के लिए शाकाहारी खाने का किया गया बंदोबस्त

less than 1 minute read
Google source verification
Marriage

Marriage

नई दिल्ली। एक ओर देश में आए दिन जहां साम्प्रदायिक हिंसा आम हो गई है, वहीं केरल ( Kerala ) की मुस्लिम जमात ने मस्जिद ( Mosque ) में हिंदू जोड़े का विवाह कराकर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम जमात ने मस्जिद परिसर में पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ हिंदु विवाह सम्पन्न कराया।

इस शादी के दौरान मस्जिद परिसर में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे। इस खबर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ( Pinarayi Vijayan ) ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए जोड़े को बधाई देते हुए जमात के सदस्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि लड़की के घरावालों की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी।

ऐसे में लड़की के परिवार ने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी। इस पर कमेटी सदस्य उनकी मदद के लिए राज़ी हो गए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘केरल ने हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द्र का शानदार नमूना पेश किया है। यह शादी ऐसे वक्त में हुई है, जब धर्म ( Religion ) के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है।

मुस्लिम जमात ने मस्जिद में हिंदू जोड़े की रीति-रिवाज से शादी करवाई। इसके साथ ही शादी में 1000 लोगों के लिए शाकाहारी खाने का भी बंदोबस्त किया गया। मस्जिद कमेटी के नुजुमुद्दीन ने बताया कि दुल्हन को सोने के 10 सिक्के और दो लाख रुपए भी उपहार में दिए गए हैं।

एक ओर जहां कुछ लोग देश में आपसी भाईचारे को खत्म करने की जुगत में लगे रहते है। वहीं अभी भी हर समुदाय में ऐसे लोग है जो जात-पात, धर्म जैसी आदि चीजों से ऊपर उठकर भी किसी की मदद करने से नहीं हिचकिचाते। इस तरह की खबर जो पूरे देश के लिए मिसाल बने वाकई सुकून देती है।