
Viral Memes
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen ) सोशल मीडिया खिलाड़ियों के खूब मजे लेते नजर आते हैं। लेकिन इस बार उनका ये मजाक उन्हें इतना महंगा पड जाएगा इसके बारे में शायद ही पीटरसन ने कभी सोचा हो।
दरअसल केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen ) ने एमएस धोनी ( MS Dhoni ) के मजे लेने की कोशिश की, जो फैन्स को बिलकुल रास नहीं आई और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने ऐसा जवाब दिया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है।
पीटरसन ने एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो धोनी ( MS Dhoni ) के पास में खड़े हैं और दोनों बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, ''धोनी, आप वहां मेरे लिए फील्डर क्यों नहीं रखते? आप लोगों के खिलाफ रन करना कितना आसान है।
चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने पीटरसन को मजेदार रिप्लाई दिया। उन्होंने कमेंट ( Comment ) सेक्शन में फोटो पोस्ट की जिसमें धोनी केविन पीटरसन को स्टम्पिंग आउट कर रहे हैं। उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा, ''कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती।
सीएसके का जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'केविन बेइज्जती कराकर कैसा महसूस हो रहा है...' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'केविन आप टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश करोगे तो खुद ट्रोल हो जाओगे...' ट्विटर पर इसी तरह के कई ओर मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।
Published on:
21 Apr 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
