13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khukhadi: देश में सबसे महंगी बिकती है ये सब्जी, कीमत 1200 रुपए प्रति किलो

देश की सबसे महंगी सब्जी की बात करें तो इसका नाम खुखड़ी (Khukhadi) है और इसकी कीमत 1200 रुपए प्रति किलो है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 25, 2020

7878.jpg

देश की सबसे महंगी सब्जी की बात करें तो इसका नाम खुखड़ी (Khukhadi) है। इसकी कीमत है 1200 रुपए प्रति किलो। सबेस बड़ी बात इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद भी खुखड़ी (Khukhadi) हाथों-हाथ बिक जाती है।  

11.jpg

खुखड़ी (Khukhadi) ज्यादार सिर्फ सावन के महीने में बिकती है। और ये देश के दो ही राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ में ही पाई जाती है। खुखड़ी (Khukhadi) में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन मिलता है।

33.jpg

इस बेस कीमती सब्जी को छत्तीसगढ़ खुखड़ी (Khukhadi) कहते हैं. वहीं झारखंड में इसे रुगड़ा कहते ।

66.jpg

खुखड़ी (Khukhadi) असल में मशरूम की एक प्रजाति हैं, जो जंगलों में ही निकलती है।

44.jpg

सबसे बड़ी बात ये है कि खुखड़ी (Khukhadi) दो दिन के अंदर ही पकाकर खाना होता है, वरना ये सड़ जाती है।