24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 महीने के बच्चे को स्कूल वालों ने खिलाया था सेब, फिर हुआ ऐसा जानकर उड़ जाएंगे होश

22 महीने के बच्चे को छोड़ा था डे केयर में सेब खाने के बाद खराब हो गयी हालत

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 03, 2019

day care

22 महीने के बच्चे को स्कूल वालों ने खिलाया था सेब, फिर हुआ ऐसा जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: आजकल लोग अपने बच्चों को डे केयर day care में छोड़ देते हैं, यहां पर बच्चे नई चीज़ें सीखने के साथ खेलते-कूदते भी हैं और डे केयर में उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है लेकिन अब हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डे केयर में मिले सेब को खाने के बाद लकवा मार गया।

इस शख्स ने बनाई इतनी महंगी EVM मशीन, चुनाव आयोग के भी खरीदने में छूट जाएंगे पसीने

आपको बता दें कि यह घटना नीहाना रेनाटा नाम के बच्चे के साथ हुई है जिसकी उम्र 5 साल है। यह बच्चा न्‍यूजीलैंड NewZealand के Rotorua का रहने वाला है। आपको बता दें कि ये बच्चा जब 22 महीने का था तब इसके पेरेंट्स इसे डे केयर में भेजते थे। रेनाटा अपनी जुड़वा बहन ओटीया के साथ डे केयर में जाता था। लेकिन एक दिन डे केयर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रेनाटा की ज़िंदगी बदल गयी।

रोज करता था बेटा इतना बड़ा गुनाह, मां को मिली ये खतरनाक सजा, मामला जान दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि बच्चों को डे केयर में समय-समय पर फल वगैरह दिया जाता है। ऐसे में एक दिन डे केयर के स्टाफ ने रेनाटा को सेब खाने के लिए दिया लेकिन यह सेब कच्चा था और यह बच्चे के गले में जाकर फंस गया जिसकी वजह से कुछ समय के लिए बच्चे की सांस रुक गयी जिसकी वजह से उसे लकवा मार गया और उसका दिमागbrain भी डैमेज हो गया।

15 साल से चुपचाप झाड़ू पोछा कर रही थी बुजुर्ग बाई, फिर खुला सनसनीखेज राज, जानकर उड़े लोगों के होश

न्यूजीलैंड में हुई इस घटना के बाद वहां चलने वाले डे केयर्स को साफ़ तौर पर ये चेतावनी दी गयी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कच्चा सेब खाना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है और कच्चे सेब को बच्चों के लिए खतरनाक फलों की श्रेणी में रखा गया है। इस घटना के बाद रेनाटा की मां अब उनकी देखभाल करती हैं क्योंकि रेनाटा चल फिर नहीं पाते हैं और उनके शरीर में कोई हरकत भी नहीं होती है।