
22 महीने के बच्चे को स्कूल वालों ने खिलाया था सेब, फिर हुआ ऐसा जानकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें कि यह घटना नीहाना रेनाटा नाम के बच्चे के साथ हुई है जिसकी उम्र 5 साल है। यह बच्चा न्यूजीलैंड NewZealand के Rotorua का रहने वाला है। आपको बता दें कि ये बच्चा जब 22 महीने का था तब इसके पेरेंट्स इसे डे केयर में भेजते थे। रेनाटा अपनी जुड़वा बहन ओटीया के साथ डे केयर में जाता था। लेकिन एक दिन डे केयर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रेनाटा की ज़िंदगी बदल गयी।
आपको बता दें कि बच्चों को डे केयर में समय-समय पर फल वगैरह दिया जाता है। ऐसे में एक दिन डे केयर के स्टाफ ने रेनाटा को सेब खाने के लिए दिया लेकिन यह सेब कच्चा था और यह बच्चे के गले में जाकर फंस गया जिसकी वजह से कुछ समय के लिए बच्चे की सांस रुक गयी जिसकी वजह से उसे लकवा मार गया और उसका दिमागbrain भी डैमेज हो गया।
15 साल से चुपचाप झाड़ू पोछा कर रही थी बुजुर्ग बाई, फिर खुला सनसनीखेज राज, जानकर उड़े लोगों के होश
न्यूजीलैंड में हुई इस घटना के बाद वहां चलने वाले डे केयर्स को साफ़ तौर पर ये चेतावनी दी गयी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कच्चा सेब खाना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है और कच्चे सेब को बच्चों के लिए खतरनाक फलों की श्रेणी में रखा गया है। इस घटना के बाद रेनाटा की मां अब उनकी देखभाल करती हैं क्योंकि रेनाटा चल फिर नहीं पाते हैं और उनके शरीर में कोई हरकत भी नहीं होती है।
Published on:
03 Apr 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
