13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाली गाने पर किली पॉल ने किया शानदार डांस, मिलियन टाइम्स देखा गया वीडियो

Kili Paul Dance Video: किली पॉल सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांस के शानदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के गाने 'झुमका गिरा रे' पर जबरदस्त डांस किया था। वहीं अब किली पॉल ने नेपाली गाने पर डांस किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kili_paul_did_great_dance_on_nepali_song_sawan_ka_pani_watch_video.png

तंजानिया के कंटेंट क्रिएटर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल के डांस वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं किली पॉल भी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांस के शानदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के गाने 'झुमका गिरा रे' पर जबरदस्त डांस किया था। वहीं अब किली पॉल ने नेपाली गाने पर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। वीडियो में दोनों सावन को पानी पर डांस करते नजर आ रहे हैं।


बता दें कि इन दिनों नेपाली गाने सावन को पानी ट्रेंड पर चल रहा है। लोग इस गाने पर खूब रील्स बना रहे हैं। ऐसे में किली पॉल भला कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी इस गाने पर अपनी बहन नीमा के साथ डांस किया है। जाहिर है कि किली पॉल हर भाषा और हर तरह के डांस स्टेप्स पर शानदार मूव्स और गाने पर शानदार लिप्सिंग करने के लिए जाना जाता है।


गाने पर डांस करते किली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। ट्रेंड को फॉलो करते हुए दोनों भाई-बहन ने शानदार डांस किया। कपड़ों से लेकर क्लोदिंग तक काबिलेतारीफ थी। इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने अपने फैंस के साथ ये वीडियो शेयर किया था। शेयर होने के बाद से इसे 3.5 मिलियन लोगों ने देखा है। इसके साथ ही क्लिप को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।