25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए 27 साल का लड़का कैसे बन गया पूरी दुनिया का Lipstick King ? दिलचस्प है कहानी

27 साल के ली जियाकी (Li Jiaqi) चीन (China) में सबसे बड़े Social Media Influencer हैं। Li Jiaqi के पास सामान को बेचने की अद्भित कला है। वे जिस भी product को प्रमोट करने के लिए चुनते है वह तुरंत हिट हो जाता है। यही वजह है कंपनियां उसके साथ काम करने के लिए बेताब हैं। लोग उन्हें 'किंग ऑफ लिपस्टिक' (Lipstick King) के नाम से बुलाते हैं।      

less than 1 minute read
Google source verification
king_of_lipstick.jpg

नई दिल्ली। लिपस्टिक (Lipstick) के Advertisement में हर कंपनी एक खूबसूरत लड़की को लेना चाहेगी। ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उनके सामन को खरीद सकें। लेकिन चीन में लिपस्टिक (Lipstick) के प्रचार के लिए महिला मॉडल के बजाय एक पुरुष ब्‍लॉगर को लेने की होड़ मची है।

कुदरत का कहर: जब रातों रात पत्थर बन गया Italy का Pompeii शहर, एक साथ हुई 15 हजार लोगों की मौत

इस ब्‍लॉगर का नाम ली जियाकी (Li Jiaqi) है। ली चीन में नंबर वन ब्यूटी व्लॉगर हैं। Tiktok के चीनी संस्करण Douyin पर इनके 40 मिलियन से अधिक फैन हैं। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी इनके करोड़ों फॉलोवर्स है।

Li Jiaqi के पास सामान बेचने की अद्भित कला है। वे जिस भी उत्पाद को प्रमोट करने के लिए चुनते है वह तुरंत हिट हो जाता है। यही वजह है कि हर ब्यूटी कंपनी उनके साथ काम करने के लिए बेताब हैं। ली सबसे ज्यादा लिपस्टिक पर केंद्रित रहते हैं। यही वजह हैं वहां उन्हें 'किंग ऑफ लिपस्टिक' (Lipstick King) कहा जाता हैं। 27 साल के ली जियाकी (Li Jiaqi) जिस लिपस्टिक को पसंद करके उसे स्वीकार कर लेते हैं वह सबसे ज्यादा बिकती हैं

Corona के साथ ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था मासूम, डॉक्टरों ने रात 3 बजे Surgery कर बचाई जान

मीडिया से बात करते हुए ली ने बताया कि शुरुआत में उन्हें Lipstick लगाने में शर्म आती थी। लोग भी उन्हें अजीब तरीके से देखते थे। लेकिन फिर समय बदल गया। अब मैं इस काम से खूब सारा पैसा कमा रहा हूं। दुनिया ने मुझे एक नाम दिया हैं। लोग मुझें अब 'लिपस्टिक किंग' बुलाते हैं।