
KL Rahul
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से दुनियाभर के सारे बड़े खेल इवेंट को अनिश्चित वक़्त के लिए टाल दिया गया है। यहीं कारण है कि टीम इंडिया के शानदार ओपनर केएल राहुल ( KL Rahul ) का ज्यादा समय अपने घर पर ही बीत रहा है।
केएल राहुल अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच केएल राहुल ( KL Rahul ) ने इंस्टाग्राम पर अपने कुत्ते के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिस पर उनकी दोस्त अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) ने रिएक्शन दिया है और उनका ये कमेंट काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो ( Video ) में देखा जा सकता है कि केएल राहुल सेल्फी क्लिक रहे हैं और उनका डॉगी उनके गालों को चाट रहा है। अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) ने कमेंट में किसिंग इमोजी शेयर किया। आथिया के इस इमोजी ( Emoji ) को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए21 दिनों के लॉकडाफउन का ऐलान किया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर अपने घरों में ही खाली समय का उपयोग घर के काम-काज हाथ बांटते हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने घर की साफ-सफाई करते हुए देखा गया था।
Published on:
31 Mar 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
