13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्नत से कम नहीं है ईशा अंबानी का महल Gulita, इस वजह से है Antilia से खास

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर गुलीटा है खास ये बंगला ईशा के ससुर ने उन्हें शादी के तोहफे में दिया था इसे खरीदने की दौड़ में अनिल अंबानी और गौतम अडानी भी थे

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 17, 2019

gulita

नई दिल्ली। ईशा अंबानी आनंद पीरामल की शादी की चर्चा खूब हुई। लेकिन एक चीज थी जिसकी चर्चा उनकी शादी के पहले भी हुई थी और बाद में भी। हम बात कर रहे हैं ईशा और आनंद के मैंशन गुलीटा ( Gulita ) की। वर्ली स्थित ये बंगला सी फेसिंग है। 50 हजार स्वेयर फीट में बना ये बंगला ईशा के ससुर ने उन्हें शादी के तोहफे में दिया था।

साल 2012 में हिंदुस्तान यूनिलीवर से खरीदे गए इस बंगले की कीमत 62 मिलियन डॉलर थी जिसे लंदन के इंजीनियर एकारस्ले ओकालेगन ने तैयार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे खरीदने की दौड़ में अनिल अंबानी और गौतम अडानी भी थे।

भगवान को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है खून, एक-दूसरे को पत्थरमार कर किया जाता है ये काम

यूं तो ईशा अंबानी का ये बंगला एंटीलिया से 8 गुना छोटा है। लेकिन इसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। एंटीलिया से 8 गुणा छोटे इस बंगले में वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एंटीलिया में हैं। ईशा अंबानी के ससुर ने इस बंगले को ईशा को ध्यान में रखते हुए बनवाया था।

बिल्ली अपने बहरे मालिक से ऐसे करती है बातें, देखकर दंग रह जाएंगे आप

इस बंगले में कई डाइनिंग रूम्स, आउडोर पूल और तीन बेसमेंट हैं। इसके पहले बेसमेंट में लॉन, वॉटर पूल और एक मल्टीपरपज रूम है। ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेस लॉबी और ऊपर की मंजिलों पर लिविंग, टेंपल, डाइनिंग हॉल, मल्टीपरपज रूम और बेडरूम बनाए गए हैं। बंगले के अलग-अलग फ्लोर पर लाउंज एरिया, ड्रेसिंग रूम और सर्वेंट क्वार्टर भी हैं।

'रॉबि‍न हुड आर्मी' ने भूख के खिलाफ छेड़ रखी है जंग, दो देशों के बीच की कड़वाहट दूर करने के लिए उठाते हैं ये अनोखा कदम