
UFO Video
नई दिल्ली। एलियन ( Aliens ) की दुनिया को लेकर अक्सर कई दफा बहस जोर पकडती है, लेकिन हमारे पास कुछ ज्यादा प्रमाण न होने की वजह से ये बहुत जल्दी दब भी जाती है। लेकिन कई बार ऐसे वाकये हमारे सामने आते है जो कि हमारी दबी हुई जिज्ञासा को फिर से बढ़ा देते है।
कई बार उड़न तश्तरी यानी यूएफओ ( UFO ) के देखे जाने का भी दावा किया गया है। हालांकि अभी तक इसकी सच्चाई का नहीं पता चल सका है। इस बार अमेरिका रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ( Pentagon ) ने यूएफओ के तीन वीडियो जारी किए हैं। नेवादा के पूर्व सीनेट डेमोक्रेटिक नेता हैरी रीड ने भी इन्हें ट्वीट किया है।
पेंटागन ने इसे "अज्ञात हवाई घटना" करार देते हुए तीन शॉर्ट वीडियो ( Video ) जारी किए हैं। 27 अप्रैल को जारी एक बयान में रक्षा विभाग ने कहा कि वीडियो 2004 और 2005 में नौसेना के पायलटों द्वारा रिकॉर्ड किए गए थे, 2007 और 2017 में लीक होने के बाद से इंटरनेट पर शेयर हो रहे थे।
पेंटागन ने अपने बयान में वीडियो को लिंक साझा करते हुए कहा, ''वीडियो में देखी गई हवाई वस्तु "अज्ञात" की श्रेणी में ही रखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंफ्रारेड कैमरे द्वारा इसको रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो फुटेज ( Video Footage ) में एक आवाज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये कोई यूएफओ ड्रोन हो सकता है।
अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट ( UFO ) वीडियो के दिखने के बाद ये घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से सुर्खिया बटोर रही है। इस घटना की जानकारी के बाद ट्विटर पर #UFO हैशटैग टॉप ट्रेंड में है। करीब 20 हजार पोस्ट इस हैशटैग के साथ किए जा चुके हैं और वीडियो को भी मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
पेंटागन की प्रवक्ता सू गॉग ने लोगों के बीच इस बात को साफ करने के लिए ये वीडियो जारी किए गए हैं कि क्या वीडियो सही हैं या नहीं और क्या इनके पीछे कुछ और भी है? फिलहाल जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके लिए मिलिट्री एयर स्पेस में कोई खतरा पता चले।
इसलिए अभी तक पेंटागन की तरफ से अभी भी इन वीडियो को लेकर कोई साफ राय नहीं दी गई है। हालांकि आसामान में दिखने वाली इन हवाई वस्तु को अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की श्रेणी में रखा गया है लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई कि ये कोई एलियन्स का ही यूएफओ था।
Published on:
29 Apr 2020 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
