23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

157 साल पहले जारी हुए थे 20 रुपये के नोट, अभी तक बदले जा चुके हैं 5 बार

RBI ने 20 रूपए के नए नोट जारी किए हैं। पहली बारी जारी होने के बाद से आज तक 5 बार बदला जा चुका है 20 रूपए का नोट। नए नोट जल्दी ही आ जाएंगे चलन में।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Apr 27, 2019

20 rupees note

157 साल पहले जारी हुए थे 20 रुपये के नोट, अभी तक बदले जा चुके हैं 5 बार

नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक ने 20 रुपये का नए नोट जारी करने की घोषणा की है। जल्दी ही नई सीरिज़ के नोट जारी होकर चलन में आ जाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में 20 रुपये का नोट कितना पुराना है? कितने समय से ये चलन में है? जानकारी के लिए आपको बता दें कि 20 रुपये का नोट भारतीय इतिहास में 157 साल पुराना नोट है।

जब मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर चलवाई थी गोली, पल भर में लग गया था लाशों का ढेर

15 मई साल 1862 से 20 रुपये के नोट चलन में आए थे और तब से आज तक समय-समय पर इसके डिज़ाइन में 6 बार बदलाव करके जारी किया जा चुका है। माना जाता है कि साल 1862 में सबसे पहले जारी हुए 20 रुपये के नोट की छपाई इलाहाबाद प्रिंटिंग प्रेस में हुई थी। उस दौरान भारत में अंग्रेजों का शासन था। इसके बाद 1901 में 20 रुपये के नोट को बदला गया और जारी किए गए नए नोट पर हिन्दी, उर्दू, बंगाली और गुजरती भाषा में 'बीस रुपये' लिखा हुआ था जारी किया गया।

बीच सड़क पर आ गया ये खतरनाक जीव तो गाड़ियां रोककर Video बनाने लगे लोग

इसके बाद काफी समय के बाद साल 1972 में 20 रुपये का नया नोट जारी किया गया जिसपर भारत की संसद भवन का चित्र छपा था। साल 1980 में फिर दोबारा से 20 रुपये के नोट में बदलाव किए गए। 1980 में जारी हुए 20 रुपये के नए नोटों पर कोणार्क के पहिये को छापा गया था। इसके बाद 20 रुपये के नोट में बदलाव साल 2001 में आया और उस दौरान जारी हुए नोट आज भी बाज़ार में चलन में हैं जिसपर आगे की तरफ महात्मा गांधी का चित्र छपा हुआ है और पीछे की तरफ समुद्र का किनारा है। साल 2001 के बाद अब साल 2019 में दोबारा से 20 रुपए के नए नोट जारी होने वाले हैं। जल्दी ही 20 रुपए के ये नए नोट बाज़ार में चलन में आने लगेंगे।