22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है विनी रमन, जिन पर दिल हार बैठें मैक्सेवल

ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ) को अपनी पार्टनर विनी के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैच के दौरान साल 2019 में पहली बार स्पॉट किया गया था।

2 min read
Google source verification
Glenn Maxwell likely to marry Indian girl Vini Raman

Glenn Maxwell likely to marry Indian girl Vini Raman

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ) ने रविवार को गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ सगाई रचा ली। मेलबर्न में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की विनी रमन ने मैक्सवेल के साथ खुद की सगाई वाली फोटो साझा की है।

मैक्सवेल और विनी ( Vini ) पिछले काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं। इस जोड़े की सबसे पहले तस्वीरें सोशल मीडिया ( Social Media ) पर 2017 में सामने आईं थी। लेकिन मैक्सवेल को अपनी पार्टनर विनी के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैच 2019 में स्पॉट किया गया था।

मैक्सवेल बनेंगे इंडिया के दामाद, मंगेतर विनी रमन संग भारतीय रिवाज से रचाई सगाई... देखें Photos

कौन हैं विनी रमन

विनी रमन ( Vini Raman ) के सोशल मीडिया अकांउट को खगालने पर मालूम हुआ कि वह फार्मासिस्ट ( Pharmacist ) हैं। रमन और मैक्सवेल पिछले 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों का कई कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया गया था। आपको बता दें कि मैक्सवेल ने मानसिक बीमारी की वजह से क्रिकेट से दूर बना ली थे। ऐसे मुश्किल दौर में विनी ने मैक्सवेल को संभाला।

इस बीमारी से लडऩे के बाद मैक्सवेल ( Maxwell ) ने क्रिकेट मैदान पर जोरदार वापसी की, उनके शानदार खेल की बदौलत ही अबकी बार उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स बिग बैश ( Big Bash ) लीग के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।मैक्सवेल और विनी दोनों ने ही अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं था।

ऑनलाइन बेचा जा रहा है गोमूत्र से बना ‘हैंड सैनिटाइजर’

सोशल मीडिया पर यह दोनों एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें अक्सर साझा करते रहते हैं। मैक्सवेल जब-जब कहीं घूमने जाते हैं तो विनी उनके साथ जरूर रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सगाई वाली तस्वीर सामने आते ही मैक्सवेल को बधाईयां मिलने का दौर फिर से शुरू हो गया है।