19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kozhikode Plane Crash: जानें कैसे रनवे पर हो गए विमान के दो टुकड़े ? ASI ने बताया आंखों देखा हाल

Kozhikode Plane Crash: SSI अजित ने बताया ने बताया शाम को तकरीबन 7.30 बज रहे थे। मैं अपने तीसरे राउंड के लिए जा रहा था। अभी मैं इमरजेंसी फायर गेट (Emergency fire gate) पर पहुंचा ही था तभी मैंने देखा कि ऊपर से एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट डिस्बैलेंस (Flight disbalance) होकर नीचे पैरामीटर रोड की तरफ नीचे गिर रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 08, 2020

Kozhikode plane crash: CISF on duty ASI Ajit Singh told whole story

Kozhikode plane crash: CISF on duty ASI Ajit Singh told whole story

Kozhikode Plane Crash: केरल ( Kerala ) में दर्दनाक हादसे से हाहाकार मच गया है। केरल के कोझिकोड विमान हादसे (Kozhikode Plane Crash ) में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बारिश और छोटा रनवे होने के चलते विमान फिसलकर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना के समय एयरपोर्ट पर तैनात CISF के SSI अजित सिंह (Ajit Singh) ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ?

कोरोना के बीच चीन में फैला एक नया वायरस, 60 लोग बीमार, 7 लोगों की मौत

SSI अजित ने बताया ने बताया शाम को तकरीबन 7.30 बज रहे थे। मैं अपने तीसरे राउंड के लिए जा रहा था। अभी मैं इमरजेंसी फायर गेट पर पहुंचा ही था तभी मैंने देखा कि ऊपर से एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट डिस्बैलेंस (Flight disbalance) होकर नीचे पैरामीटर रोड की तरफ नीचे गिर रहा है। इस वक्त वहां मेरे साथ SSI मंगल सिंह भी मौजूद थे हम दोनों वहां बात कर रहे थे। लेकिन फ्लाइट (Flight) को नीचे पैरामीटर रोड की तरफ नीचे गिरता देख मैने तुरंत कंट्रोल रूम को इन्फोर्म किया लेकिन मेरे फोन करने तक विमान नीचे गिर चुका था।

अजित ने आगे बताया कि विमान गिरने के फौरन बाद एयरपोर्ट अथोरटी, फायर, और CISF की टीम और लाइन मेंबर्स रेस्क्यू के लिए आ गए। हमने गेट खोला और 25-30 वॉलेंटियर्स अंदर आ गए। लेकिन विमान की हालत बहुत खराब था। इसके बाद जेसीबी को लाकर मलबे के नीचे से लोगों को तुरंत निकाला गया।

CISF के सभी जवान प्लेन के अंदर से पैसेंजर्स को बाहर निकाल रहे थे। गेट नंबर एक से ही एंबुलेंस आईं और रेसक्यू करके उन्हें एंबुलेंस में डाला जा रहा था।'

शख्स ने Cigarette छोड़कर बचाए लाखों रूपए, अब इन्हीं से खड़ा कर दिया दो मंजिला मकान!

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत दुबई से कालीकट लौट रहा था। विमान में कुल 190 लोग थे। विमान रनवे पर फिसल गया। जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

इस हादसे के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'शुक्रवार को दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode Airport) पर रनवे से फिसलकर 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया।