
संतरे देख कॉन्स्टेबल को हुआ शक, छिलके उतारते ही मच गया हड़कंप
नई दिल्ली: राजस्थान Rajasthan की सेन्ट्रल जेल rajasthan central jail से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर कैदियों के पास से ऐसी चीज़ बरामद की गयी है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल झुंझुनूं जेल Jail से स्थानांतरित होकर अजमेर सेंट्रल जेल पहुंचे एक बंदी की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से अफीमopium की पुड़िया बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक़ इस आरोपी बंदी ने अफीम को छिपाने के लिए दो अंडरवियर underwear पहन रखी थी लेकिन इसके बावजूद भी उसे पकड़ लिया गया। इसके साथ ही एक और बंदी से मुलाक़ात करने पहुंची महिला की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से भी भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक़ इस महिला ने संतरों में अफीम छिपाया था।
इस महिला का नाम माया बताया जा रहा है और वो अपने परिचित कैदी रमेश से मिलने जेल पहुंची थी। माया के पास खाने की चीज़ों के साथ आठ संतरे भी मौजूद थे। जब खाने की जांच करने वाले कॉन्स्टेबल ने देखा कि संतरे पर कुछ निशान है तो उसे शक हुआ जिसके बाद उसने संतरे को छीलकर देखा। संतरा छीलते ही कॉन्स्टेबल के होश उड़ गए क्योंको इस महिला ने संतरों के अंदर बड़ी ही चालाकी से अफीम छिपाया था।
इस अफीम को धूपबत्ती के आकार में संतरों Orange के अंदर बड़ी ही चालाकी से रखा गया था लेकिन कॉन्स्टेबल की होशियारी से ये नशे का सामान पकड़ लिया गया। आपको बता दें कि इस तरीके से अफीम को जेल में सप्लाई किया जाता है और पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
Published on:
02 Apr 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
