
पैसे के लालच में महिला ने अपने ही बच्चे को बनाया खिलौना और करने लगी घिनौना काम फिर...
नई दिल्ली: पैसे कमाने के लिए लोग कई तरह की जॉब करते हैं जिनमें कुछ अच्छी होती हैं और कुछ बुरी होती हैं लेकिन एक महिला ने ज़्यादा पैसे कमाने के लालच में ऐसा कदम उठा लिया जो बेहद ही शर्मनाक और अमानवीय था। दरअसल इस महिला ने अपने ही 4 साल के बच्चे का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया है।
यह मामला यूक्रेनukrain का है जहां पर एक 26 साल की महिला के घर पर जब पुलिस वालों ने जब छापा मारा तो वो भी हैरान रह गए। दरअसल इस महिला के कंप्यूटर से पुलिस को ढेर सारे आपत्तिजनक वीडियो मिले। कंप्यूटर में मिले वीडियो में ये महिला अपने ही 4 साल के बच्चे का शारीरिक शोषण करती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि ये महिला ज़्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपने ही बच्चे के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाती थी और इन्हें एडल्ट साइट्स को बेच देती थी।
26 साल की ये महिला लंबे समय से ऐसा कर रही थी और जब पुलिस ने छापा मारा तब जाकर इसके कारनामों का खुलासा हो सका। इस महिला को 1 आपत्तिजनक वीडियो बनाने के लिए तकरीबन 3000 यूक्रेनियाई रिव्निया लगभग 7715 रुपए मिलते थे। इस महिला के घर पर छापा मारकर साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके बच्चे को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह महिला अब तक 30 वीडियो बनाकर लाखों रुपये कमा चुकी है। कुछ समय पहले यह महिला एडल्ट फिल्मadult film में भी काम करती थी और बाद में वो एक अन्य महिला के संपर्क में आयी जिसने उसे जॉब का ऑफर दिया और फिर ये अपने बच्चे के साथ ही एडल्ट वीडियो बनाकर इन्हें बेचने लगी। फिलहाल इस महिला को काम के लिए ऑफर देने वाली दूसरी महिला की तलाश की जा रही है।
Published on:
17 Mar 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
