2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी पर गहनों कों लेकर हैं कंफ्यूज्ड तो ये ज्वैलरी हैं बेस्ट ऑप्शन

Latest jewellery designs : ज्वैलरी से ड्रेस की बढ़ेगी खूबसूरती, मैचिंग के गहनों को कर सकती हैं शामिल नेकलेस और ईयर रिंग्स के साथ मांग टीके की भी मौजूद हैं कई वैरायटीज

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 03, 2020

jwellery1.jpeg

Latest jewelry designs

नई दिल्ली। शादी पर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है। इसीलिए वो अपने ब्राइडल ड्रेस पर सबसे ज्यादा फोकस करती हैं। लेकिन कपड़ों में चार-चांद तभी लगेंगे जब इनके साथ मैचिंग की बढ़िया ज्वैलरी पहनी जाए। इन दिनों मार्केट में तरह—तरह के ज्वैलरीज के कलेक्शन है। जिनमें चोकर से लेकर कुंदन वर्क वाले डिजाइन का बोलबाला है। मगर इतनी सारी वैरायटीज देखकर अक्सर लड़कियां कंफ्यूज्ड हो जाती हैं। अगर आप भी हैं इनमें से एक तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप सही ज्वैलरी का चुनाव कर सकती हैं।

चोकर है सबका फेवरेट
ब्राइडल पर सभी की निगाहें टिकी रहती है। इसलिए उसके मेकअप और ड्रेस से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज खास होनी चाहिए। चूंकि आउटफिट काफी हैवी रहता है इसलिए उसे कॉमप्लिमेंट करने के ज्वैलरी भी वैसी भारी दिखनी चाहिए। इसके लिए चोकर सबसे बेस्ट रहता है। ये पूरे गले को कवर करता है। आप जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय स्टायल चोकर नेकलेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दिखने में हैवी होते हैं, लेकिन आप इनमें लाइट वेटेड पीस को चुन सकती हैं।

स्टोन वर्क ज्वैलरी
आजकल ज्यादातर ब्राइड्स लहंगे की मैचिंग की ज्वैलरी पहनना चाहती हैं। इसलिए स्टोन वर्क वाले गहने आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। इसमें आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के स्टोन वाला नेकलेस और ईयररिंग ले सकती हैं। ये कई डिजाइन और आकार में उपलब्ध है। इसे हैवी बनाने के लिए आप इसके साथ हैवी स्टोन वर्क वाला मांग टीका जरूर लगाएं।

सीता हार
जो लोग अभी भी पंरपरागत ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं या गोल्ड ज्वैलरी की शौकीन हैं तो आप लुक को कम्प्लीट करने के लिए सीता हार ले सकती हैं। आपने अक्सर पौराणिक सीरियल्स में इन्हें देवियों को पहने देखा होगा। ये काफी लंबे होते हैं। इसके साथ आप एक छोटा नेकलेस पहनें। इसके बाद हैवी सीता हार डालें। इससे आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा।