
नई दिल्ली। बड़े ठाठ-बाट से राज महफिल सजी थी, ढोल-नगाड़े से शादी की वो हर रस्में गूंज थी, हर सितारे ने इस महफिल या कहेर्ण जलसे में शिरकत करी थी, हम बात कर रहे हैं सोनम की, अरे बाबा! वो वाली नहीं जो बेवफा थी बल्कि वो वाली जिसने अभी कुछ दिनों पहले शादी की थी। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की, जो अब सोनम कपूर आहूजा हो गई हैं। इनकी शादी में रौनक और शान ही कुछ और थी, हर तरफ इनका ही जलवा था जहां देखों वहां सोनम के फंक्शनस के वीडियोज ने लहर की तरह सोशल मीडिया पर कब्जा जमा रखा था। मानों जैसे पूरी की पूरी शादी इंटरनेट पर ही हुई हो।
सोनम की शादी ही नहीं उसके अलावा एक और शख्स हैं जिन्होंने सोनम की शादी में अलग से महफिल लूट ली थी। सारा माजरा आपको समझ में आ जाएगा यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसा वीडियो की जो बेहद फनी है, जिसमे शाहरुख अपनी पत्नी के साथ पोज दे रहे रहें है और उसी दौरान उनके पीछे एक ऐसा शख्स खड़ा हुआ दिखता है, जिसे सिक्यूरिटी गार्ड हटाने कोशिश कर रहे हैं लेकिन खास बात तो यह है की वो हटने का नाम ही नहीं ले रहा...
उसको हटाने की जद्दो जेहाद में तमाम सिक्यूरिटी गार्ड उसको बार-बार पीछे की तरफ खीचते लेकिन वो जेबों में हाथ डाले बच्चों की तरह वहीं खड़ा रहता है और शाहरुख को आशिक भरी नजरों से घूरता रहता है वीडियो को देख कर आपको ऐसा लगेगा कि उसको गौरी से जलन हो रही हो। उसके थोड़ी देर बाद एक लेडी टल्ली होकर वाइन का ग्लास हाथ में लिए पोज देकर कहती है "Sonam God mother" कहती हुई निकल जाती है। अब इन दोनों को काफी ट्रोल किया जा रहा है और मजाक बनाया जा रहा है जाहिर सी बात है जब ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर आजाए तो लोग ट्रोल करने का मौका नहीं गवाते इसलिए अब लोगों को सोनम की शादी का क्रेज नहीं बल्कि अब उन्हें ये जानना है कि आखिर ये शख्स है कौन?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सिक्यूरिटी गार्ड अंकल को हटाने की कोशिश करते हैं मगर वो इतने जिद्दी हैं कि वो पीछे ही नहीं हटते। आपको बता दें की अभी तक साल का सबसे बड़ा जश्न था सोनम की शादी जिसमें हर सितारे ने शिरकत की और हर फंक्शन का हिस्सा बनें। ऐसा बहुत कम होता है जब पूरा बॉलीवुड एक साथ महफिल में शमिल हो। लेकिन सोनम की शादी का ग्रैंड फंक्शन ऐसा था जिसमे हर कोई हिस्सा बनना चाहता था वहीं कई ऐसे लोग भी थे जिनको इनविटेशन नहीं मिला तो उन्होंने ट्वीट करके अफसोस जाहिर किया।
Published on:
15 May 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
