
Viral video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक आलसी कुत्ते ( Dog ) का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल सुर्खियां बटोर रहा है। इस तरह से कुत्ते को आलसी लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। स्पार्की अभी सिर्फ 5 साल का है और इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि वह चलने बजाय कैसे जमीन पर लेट रहा है।
यह वीडियो काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कुत्ते को उसका मालिक 'सुपर मार्केट' ( Super Market ) से घसिटते हुए बाहर ले जा रहा है। ये वायरल वीडियो वीडियो ब्रेस्किया इटली के सुपर मार्केट की है जहां कुत्ता को घसीटते हुए उसका मालिक बाहर लेकर आ रहा है।
इस कुत्ते ( Dog ) को देखकर ऐसा लगता है कि वह कितना काम करके थक गया है। कुत्ते के मालिक सियामो के मुताबिक कोरोनावायरस ( Coronavirus ) महामारी के दौरान स्पार्की को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है क्योंकि वह आराम से घर में चल फिर रहा है।
सियामो ने डोडो से बात करते हुए कहा कि घर में ही हम एक साथ खेलते हैं और दोस्तों को वीडियो कॉल ( Video Call ) करते हैं। घर में कुकीज तैयार करते हैं जो स्पार्की को भी बेहद पसंद है। जब वह थक जाता है तब वह धूप ( Sunlight ) में आराम करने चला जाता है।
Published on:
01 May 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
