15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची को 2 बार कराना पड़ा अबॉर्शन, मुंह खोलने पर तेज़ाब से नहलाने की मिली थी धमकी

लड़की को धमकी दी कि यदि उसने किसी को भी उसके कुकर्मों के बारे में बताया तो वह उसे तेज़ाब से नहला कर जान से मार देगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rape

नई दिल्ली। 79 साल के एक पूर्व लेक्चरार को रेप के आरोप में 20 साल की सज़ा सुनाई गई है। पूरा मामला इंग्लैंड का है। लेक्चरार का नाम Francis Beaumont बताया जा रहा है। एक विश्वविद्यालय के पूर्व लेक्चरार Francis ने एक किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं Francis ने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने किसी को भी उसके कुकर्मों के बारे में बताया तो वह उसे तेज़ाब से नहला कर जान से मार देगा।

कोर्ट में Francis पर रेप के कुल 5 आरोप तय हुए हैं। जिसके लिए उसे 20 साल की सज़ा सुनाई गई है। Francis ने लड़की के साथ करीब 6 साल (1979 से लेकर 1985) तक रेप करता रहा। अब उस लड़की की उम्र 50 साल के आस-पास है। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसिस के कुकर्मों की वजह से किशोरावस्था में ही लड़की को दो बार अबॉर्शन कराना पड़ा। Francis ने हैवानियत की हदें पार करते हुए लड़की पर खूब अत्याचार किए, और कई बार रेप किया।

मामले पर सुनवाई करते हुए इंग्लैंड की लीड्स कोर्ट ने पीड़िता का बयान सुना जो सालों तक Francis द्वारा शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न को झेलते रही। इतना ही नहीं Francis ने लड़की को कई सालों तक शराब के नशे में भी धकेलता रहा।