
Letter Reaches Its Destination More Than 100 Years After Being Posted
Letter Arrived After a Century: पुराने जमाने में चिट्ठी के बहुत मायने हुआ करते थे। उस दौर में आज की तरह वीडियो कॉल की सुविधा तो कल्पना से भी परे थी, टेलीफोन करने के लिए भी पास के शहर दौड़ना पड़ता था। आजकल तो संदेश भेजने के नए-नए और तेज साधन आसानी से उपलब्ध हो गए हैं। मगर उस दौर में लोग चिट्ठियों की मदद से दूर रह रहे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत किया करते थे। समय के साथ लोग पूरी तरह से भले ही बदल गए हों, मगर चिट्ठी के दिनों में लोग अपनों को ऐसे ही याद करते थे। जब कोई अपने घर से दूर होता था तो संचार का साधन चिट्ठी ही थी। उस दौर में बात करने के लिए चिट्ठी ही एक विकल्प हुआ करती थी। लोग डाकिए का इंतज़ार बेसब्री से किया करते थे। मगर उस दौर में एक कमी यह भी थी कि चिट्ठी कभी-कभी सही समय पर अपने डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच पाती थीं।
100 साल बाद चिट्ठी अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची
इन दिनों एक चिट्ठी की काफी चर्चा चल रही है जो अपने डेस्टिनेशन पर 100 से भी ज्यादा साल बाद पहुंची है। दरअसल, साल 1916 में लिखी गई एक चिट्ठी लगभग 105 साल बाद यानी कि साल 2021 में अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची। यह बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना थी। इसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए। इस चिट्ठी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह चिट्ठी तब लिखी गई थी जब विश्व युद्ध चल रहे थे। जॉर्ज पंचम के इस पर मुहर लगे हुए हैं।
पोस्ट ऑफिस में ही खो गई थी चिट्ठी
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस चिट्ठी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि 1916 में लिखा गया यह खत भेजे जाने के बाद पोस्ट ऑफिस में ही कहीं खो गया था। वहीं एक सदी से भी ज्यादा बीतने के बाद लंदन के पते पर पहुंची। संभावना जताई जा रही है कि यह चिट्ठी सिडेनहैम के छंटाई ऑफिस में खो गया होगा। जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। स्थानीय इतिहास पत्रिका, द नोरवुड रिव्यू के संपादक स्टीफन ऑक्सफोर्ड के अनुसार, उस कार्यालय का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसलिए, इस प्रक्रिया में उन्हें यह पत्र कहीं छिपा हुआ मिला होगा, शायद किसी फर्नीचर के पीछे गिर गया होगा।"
यह भी पढ़ें: दूल्हा बनकर लड़की ने सहेली संग रचाई शादी, फिर घर वालो ने...
दोस्त को लिखी गई थी यह चिट्ठी
बताया जा रहा है कि 2021 में थिएटर निर्देशक फिनेले ग्लेन के क्रिस्टल पैलेस फ्लैट के लेटरबॉक्स में डाल दिया गया था। इस खत को किसी केटी मार्श के लिए लिखा गया था। जिनकी शादी स्टैंप डीलर ओसवाल्ड मार्श से हुई थी। ये खत उनकी दोस्त क्रिस्टाबेल मेनेल ने भेजा था, जो बाथ में छुट्टियां मना रहीं थीं। पत्र में लिखा था, "मेरी प्रिय केटी, क्या आप मुझे अपनी सहायता देंगी - मैंने सर्कल में जो किया, उसे कहने के बाद मुझे खुद पर बहुत शर्म आ रही है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां बहुत भारी ठंड से सबसे ज्यादा दुखी हूं।"
अमीर चाय व्यापारी की बेट की बताई जा रही चिट्ठी
ऑक्सफोर्ड के मुताबिक, यह चिट्ठी क्रिस्टाबेल मेनेल का है, जो एक स्थानीय धनी चाय व्यापारी, हेनरी तुक मेनेल की बेटी है। उन्होंने यह भी कहा कि मार्श तब 20 साल के थे और 1901 में क्रिस्टल पैलेस में रहने वाले और एक स्टैम्प लीडर के रूप में दर्ज किए गए थे। उन्होंने 1904 में कैथरीन से शादी की।
चिट्ठी पर लिखी गई जगह, काफी पहले हो चुकी है ध्वस्त
बताया जा रहा है कि जिस घर के पते पर खत को भेजा गया था, वो काफी पहले गिराया जा चुका है। वहां अब फ्लैटों का एक ब्लॉक है। इस खत को पाने वाले ग्लेन ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार इस खत की तारीख देखी, तो उन्होंने सोचा ये 2016 है। बाद में ध्यान से देखने पर साफ हुआ कि ये 1916 की तारीख थी। ग्लेन ने कहा कि 100 साल से ज्यादा पुराना होने के बावजूद लिफाफा काफी अच्छी हालत में था।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्म से पहले की है चिट्ठी
चिट्ठी प्राप्त करने वाले ग्लेन चिट्ठी को खोलने में हिचकिचा रहे थे क्योंकि डाक सेवा अधिनियम 2000 आपको संबोधित नहीं किए गए चिट्ठी को खोलने से रोकता है। हालाँकि, यह पता चलने के बाद कि मुहर राजा की थी न कि रानी की, वह इसे लोकल हिस्टोरिकल सोसाइटी में ले गया। स्वर्गीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्म से बहुत पहले, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पत्र भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: ईसा मसीह की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा पर गिरी बिजली, तस्वीरें हुई वायरल, हक्के-बक्के रह गए लोग
Published on:
17 Feb 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
