27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली किन्नर साध्वी जो कर चुकी हैं हज की यात्रा, इस एक फैसले ने बदल दी थी इनकी जिंदगी

2015 में हिंदू धर्म में वापसी करने वाली भवानी नाथ हज यात्रा भी कर चुकी हैं। भवानी नाथ का बचपन गरीबी में बीता था। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बता था कि उनके माता-पिता यूपी के रहने वाले थे।

2 min read
Google source verification
life and struggles of kinnar akhada mahamandaleshwar bhawani nath

पहली किन्नर साध्वी जो कर चुकी हैं हज की यात्रा, इस एक फैसले ने बदल दी थी इनकी जिंदगी

नई दिल्ली। हर शख्स अपने अंदर कई कहानियां लेकर चलता है लेकिन एक किन्नर की ज़िंदगी में जो उतार-चढ़ाव आते हैं उन्हें पार करके ज़िंदगी जीना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसी ही एक कहानी है भवानी नाथ की जो साल 2016 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के किन्नर अखाड़े में धर्मगुरु बनी। धर्मगुरु बनने से पहले उन्हें शबनम बेगम के नाम से जाना जाता था। 2015 में हिंदू धर्म में वापसी करने वाली भवानी नाथ हज यात्रा भी कर चुकी हैं। भवानी नाथ का बचपन गरीबी में बीता था। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बता था कि उनके माता-पिता यूपी के रहने वाले थे। उनके जन्म से पहले वे दिल्ली में आकर बस गए थे। उनके पिता डिफेंस मिनिस्ट्री में फोर्थ क्लास एंप्लाइ थे। उनको लेकर वे 8 भाई-बहन थे। 5 बहनों और 3 भाइयों में वह हमेशा अपना अस्तित्व ढूंढती रहीं। भवानी नाथ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने भाई-बहनों में सबसे सुंदर थीं।

भवानी नाथ को 11 साल की उम्र में पता चला कि वे किन्नर हैं। किन्नर होने की वजह से उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते और उनका शोषण करते थे। उन्हें जल्दी ही इस बात का एहसास हो गया कि लोग उनके साथ और बच्चों जैसा व्यव्हार नहीं करते थे। उन्होंने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि 11 साल की उम्र में किसी खास ने उनके साथ यौन शोषण किया था। अपने साथ हुए इस हादसे से वे पूरी तरह से टूट चुकी थीं। छठवीं क्लास तक पढ़ने के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 13 साल की उम्र में उन्हें किन्नर समाज के पास जाना पड़ा। वहां उनकी मुलाकात उनकी गुरु नूरी से हुई। वहां रहकर धीरे-धीरे वे इस समाज में सहज महसूस करने लगीं। घर से निकलने को लेकर उनका कहना है कि " उनके द्वारा लिए गए इस फैसले ने उनकी ज़िंदगी बदल दी। उनके पिता को यह बिलकुल मंज़ूर नहीं था। अब उनके पिता तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उन्होंने अपने माता का ध्यान बहुत अच्छे से रखा।

mahamandaleshwar 2017" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/25/bhawani_maa_4033890-m.jpg">

बता दें कि 1997 में दिल्ली कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली भवानी नाथ ने 2007 में कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देती हैं। भवानी नाथ का कहना है कि " जिस समाज में लोग किन्नरों को अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानते, उसी समाज के लोग उन्हें अपने उपभोग की वस्तु समझते हैं।"