बच्चे की मौत पर दहाड़े मारकर रोई शेरनी, बेजुबां का दर्द देख लोग हुए इमोशनल
- बच्चे का शव देख दौड़कर आई शेरनी, सूंघकर जता रही थी प्यार
Published: 23 Jan 2021, 11:15 PM IST
नई दिल्ली। जानवर भले ही बोलकर अपनी बात कह न बातें हो, लेकिन उनके जज्बात उनकी आंखों से भी बयां हो सकते हैं। दिल को झकझोर देने वाला ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शेरनी अपने बच्चे के शव को देख दहाड़े मारकर रोते हुए नजर आती हैं। उसकी चीखें सुन जंगल में मौजूद दूसरे जानवर निशब्द होकर वहीं खड़े हो जाते हैं। शेरनी अपने बच्चे के शव को कभी सूंघती तो कभी उसे हिलाने की कोशिश करती, लेकिन बच्चे के न उठने पर शेरनी और तेज दहाड़ने लगती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi