2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे से बच्चे ने बैसाखियों के सहारे चलने वाले अपने ही पिता को दिया झील में धक्का, देखें वीडियो

Little Kid's anhtyry: छोटे बच्चे अक्सर ही गुस्से में झुंझलाहट दिखाते हैं। ऐसे ही एक छोटे बच्चे ने किया पर उसने गुस्से में कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। पर क्या? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
son_pushes_father_on_crutches_into_lake.jpg

Little kid pushes own father into lake

दुनियाभर में ज़िद्दी बच्चों की कमी नहीं हैं। इस तरह के बच्चे अक्सर ही अपनी ज़िद को पूरा करवाने की कोशिश करते हैं। कई बार इनकी ज़िद पूरी हो जाती हैं, पर ऐसे भी मौके आते हैं जब इनकी ज़िद पूरी नहीं होती। ऐसी स्थिति में ये बच्चे गुस्से में अपनी झुंझलाहट दिखाते हैं। कई बार तो बच्चे कुछ ऐसा भी कर देते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आया है जिसमें एक बच्चा अपनी ज़िद में कुछ ऐसा कर देता है जिसे देखकर आँखों पर यकीन नहीं होता।


पिता सिखाता है मछली पकड़ना

इस वीडियो में एक आदमी अपने छोटे से बच्चे के साथ मछली पकड़ने के लिए झील पर जाता है। जेएल पर पहुंचकर आदमी अपने बेटे को मछली मछली पकड़ना सिखा रहा होता है। आदमी अपने बच्चे को मछली पकड़कर दिखाता है कि यह करते कैसे हैं? साथ ही मछली पकड़ते समय ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में भी बताता है।

बच्चे को आया गुस्सा, दिया पिता को झील में धक्का

बच्चे का पिता बैसाखियों के सहारे चलता है। बार-बार बताने के बावजूद भी बच्चा मछली नहीं पकड़ पाता और न ही अपने पिता के बताए तरीके को सही से कर पाता। ऐसे में पिता भी अपने बच्चे को साफ-साफ सच बता देता है, जिससे बच्चा गुस्सा होकर रोने लगता है। तभी वह अचानक से अपने पिता को धक्का देकर झील में गिरा देता है। बैसाखियों के सहारे चलने वाले उसके पिता को झील से बाहर आने में दिक्कत होती है पर वह किसी तरह झील से बाहर आ जाता है।

वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल में पेट्रोल की जगह शराब डालकर चलाई तो पड़ गए लेने के देने, देखें वीडियो