9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में बच्ची ने खिलाया पिता को फल, वायरल वीडियो देखकर आपके चेहरे पर खिल उठेगी मुस्कान

आजकल सोशल मीडिया पर आजकल अजब-गज़ब चीज़ों के साथ कुछ ऐसी चीज़ें भी देखने को मिलती हैं जो दिल को छू लेती हैं। लोगों के इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है और ये आसानी से वायरल भी हो जाते हैं। कुछ समय पहले ही मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पिता और बेटी के बीच का प्यार झलक रहा है।

2 min read
Google source verification
daughter_feeds_father.jpg

Little girls feeds her father fuit

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल दुनिया सिमट सी गई है और इस पर दुनियाभर में होने वाली हर बात का आसानी से पता चल जाता है। सोशल मीडिया पर जहाँ अजब-गज़ब चीज़ें देखने को मिलती हैं, तो कुछ ऐसी चीज़ें भी देखने को मिलती हैं जो दिल को छू लेती हैं। इस तरह की चीज़ों को सोशल मीडिया पर यूज़र्स काफी पसंद करते हैं। इसी वजह से इनकी फोटो और वीडियो आसानी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक यूज़र ने एक वीडियो पोस्ट किया था जो काफी वायरल हो गया और लोगों के दिल को भी छू लिया।

पिता और बेटी के बीच का दिखाप्यार

इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का था। इस वीडियो में एक आदमी अपनी छोटी से बच्ची के साथ चलती ट्रेन के दरवाज़े के पास बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में छोटी बच्ची अपने पिता को बड़ी मासूमियत और प्यार से फल खिला रही है। इससे पिता के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है और वह अपनी नन्ही बेटी को गले से लगा लेता है। इस वीडियो में पिता और बेटी का प्यार साफ झलक रहा है।


यह भी पढ़ें- Taylor Swift की बिल्ली की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, सेलेब्स को भी देती है टक्कर

सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है पिता और बेटी का यह प्यार


सोशल मीडिया पर पिता कर बेटी के प्यार को दिखाने वाला यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 1,073,844 लाइक्स मिल चुके हैं और इससे भी ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट्स में भी सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। पिता और बेटी के इस प्यार भरे वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स के दिल को छू लिया। कुछ यूज़र्स तो इस वीडियो को देखकर इमोशनल भी हो गए।

यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये की मोटरसाइकिल पर दूध बेचता है यह शख्स, वीडियो हुआ वायरल