1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharaja Express में मिलेगा महाराजा की तरह शाही ठाठ बाट, सोने के बर्तनों में खाना, जानें टिकट की कीमत

-Maharaja Express Train Pics: तस्वीरों में किसी होटल ( Luxury Hotel ) जैसा दिखा रहा नजारा असल में दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन ( World's Most Expensive Train ) का है। -भारत की इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है, जो दुनिया की सबसे लग्जरी और सबसे महंगी ट्रेन है।-आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन इस ट्रेन की एक टिकट की कीमत 18 लाख रुपये है। -बाहर से दिखने में भले ही ये ट्रेन हो, लेकिन अंदर प्रवेश करते ही किसी लग्जरी होटल से कम नहीं दिखती।

3 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 26, 2020

Maharaja Express world's most expensive train luxury facilities

Maharaja Express Train: महाराजा की तरह शाही ठाठ, सोने के बर्तनों में खाना, टिकट की कीमत 18 लाख

नई दिल्ली।
Maharaja Express Train Pics: तस्वीरों में किसी होटल ( Luxury Hotel ) जैसा दिखा रहा नजारा असल में दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन ( World's Most Expensive Train ) का है। भारत की इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है, जो दुनिया की सबसे लग्जरी और सबसे महंगी ट्रेन है। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन इस ट्रेन की एक टिकट की कीमत 18 लाख रुपये है। बाहर से दिखने में भले ही ये ट्रेन हो, लेकिन अंदर प्रवेश करते ही किसी लग्जरी होटल से कम नहीं दिखती। ट्रेन के अंदर राजा महाराजाओं जैसे ठाठ बाट सुविधाएं मिलती हैं। महाराजा एक्सप्रेस कई बार वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड ( World Travel Award ) जीत चुकी है।

बता दें कि भारत दर्शन के लिए महाराजा एक्सप्रेस को खास तैयार किया गया। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री को 18 लाख रुपये की टिकट बुक करनी होती है। हालांकि, टिकट के रेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है। एक किलोमीटर लंबी इस ट्रेन में कुल कुल 23 डिब्बे हैं। फिर भी ट्रेन में सिर्फ 88 यात्री ही सफर कर सकते हैं, ताकि यात्री राजशाही ठाठ का पूरा आनंद ले सकें।

आपको बता दें कि ये ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों से होकर गुजरती है। ये ट्रेन दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथम्भोर, वारणसी और मुंबई तक चलती है। यात्री इन शहरों के दर्शन कर सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने वालों को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, राजस्थान के सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस होटल समेत स्टॉपेज शहरों में फाइव स्टार होटल में रहने की सुविधा दी जाती हैं।

इस ट्रेन में यात्रियों को चार टूर पैकेज की सुविधा मिलती है। इनमें तीन पैकेज 7 दिनों और 6 रातों के होते हैं तो वहीं एक पैकेज 4 दिनों और 3 रात का होता है। सभी पैकेज के लिए अलग अलग रेट निर्धारित हैं।

पहला पैकेज-इंडियन स्प्लेंडर (7 दिन/6 रातें)- दिल्ली- आगरा- रणथम्भोर- जयपुर- बीकानेर- जोधपुर- उदयपुर-मुंबई

दूसरा पैकेज– हेरिटेज ऑफ इंडिया (7 दिन/6 रातें)- मुंबई- उदयपुर- जोधपुर- बीकानेर- जयपुर- रणथम्भोर-फतेहपुर सिकरी-आगरा- दिल्ली

तीसरा पैकेज– इंडियन पैनारोमा (7 दिन/6 रातें)- दिल्ली- जयपुर- रणथम्भोर-फतेहपुर सिकरी-आगरा-ओरछा-खजुराहो-वाराणसी-दिल्ली

चौथा पैकेज– ट्रेजर्स ऑफ़ इंडिया- 4 दिन/ 3 रातें- दिल्ली- आगरा- रणथम्भोर- जयपुर- दिल्ली

अंदर से यह ट्रेन किसी शाही होटल की तरह दिखती है। ट्रेन में यात्रियों के लिए गेस्ट केबिन (रूम) हैं। इसके अलावा दो रेस्टोरेंट, लॉन्च बार, सूइट, लग्जीरियस बाथरूम आदि की सुविधा है। इस ट्रेन में कुल 43 गेस्ट केबिन हैं। इन केबिन्स को डीलक्स केबिन, जूनियर सूइट, सुइट, ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट में बांटा गया है। सभी कैबिन में दो लोगों के रहने की व्यवस्था होती है। हालाँकि प्रेसिडेंशियल सुइट 4 लोग एक साथ रह यात्रा कर सकते हैं, लेकिन यह केबिन सबसे महंगा होता है।

ट्रेन में यात्री को एयर कंडीशंड, डबलबेड रूम, LCD टीवी , इंनरनेशनल कॉलिंग की सुविधा, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, अलमारी, ठंडे और गर्म पानी के साथ प्राइवेट बाथरूम की सुविधा मिलती है। इसका अधिकतम किराया 4,83,240 रुपये है। इसके अलावा 18 जूनियर सुइट है, जिसमें यात्रियों को डीलक्स केबिन से ज्यादा स्पेस मिलता है। इनमे बड़ी खिड़कियां होती हैं।

डबल बेड की सुविधा के साथ इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा, LCD टीवी, ऐसी, ठंडे और गर्म पानी की सुविधा वाला प्राइवेट बाथरूम और अलमारी की मिलती हैं। इसका अधिकतम किराया 7,53,820 रुपये है। 4 सुइट में सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ मिनी बार, बाथटब, स्मोक अलार्म और डॉक्टर की सुविधा भी है। सुइट का अधिकतम किराया 10,51,840 रुपये है।