21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल सफारी के वक़्त रहे चौकन्ने वरना आफत में पड़ जाएगी जान..देखें Viral Video

आईएफएस सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शेरनी सफारी राइड पर जाना चाहती है. यह दरवाजा खोलती है और लिफ्ट मांगती है. यह आपकी अगली सफारी में भी हो सकता है. जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.’

2 min read
Google source verification
Jungle Safari Viral Video

Jungle Safari Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों जंगल सफारी ( Jungle Safari ) के वीडियो खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में कार में बैठे लोग सड़क किनारे बैठे शेरों ( Lions ) को देखने के लिए कार को रोक लेते हैं, तभी एक शेरनी कार के पास आकर कार के अंदर देखने लगती है।

कार को करीब देख शेरनी उसके करीब पहुंच गई और उसने झट से पीछे का दरवाजा अपने मुंह से खोल दिया। गेट को खुला देख कार के अंदर बैठे लोग बुरी तरह सहम गए और उन्होंने डरते हुए कार को तेजी से आगे बढ़ा लिया। इस तरह कार में बैठ लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

दो जिराफ खूंखार तरीके से आपस में भिड़े, वीडियो देख सहम गए लोग..देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है। आईएफएस सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शेरनी सफारी राइड पर जाना चाहती है. यह दरवाजा खोलती है और लिफ्ट मांगती है. यह आपकी अगली सफारी में भी हो सकता है. जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.’

अक्सर लोग जंगल सफारी ( Jungle Safari ) के वक़्त कई जरूरी बातों को नज़र अंदाज कर देते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। इसलिए जंगल सफारी के दौरान चौकन्ने रहना चाहिए, ताकि किसी भी संभावित खतरे की गुंजाइश को टाला जा सके।

चूहे ने दिखाया कमाल का हुनर, पेंटिंग कर कमा लिए 94 हजार रुपए

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक यूजर ने लिखा कि ये लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है, हमें जंगल सफारी में ऐसा गलती नहीं करनी चाहिए। पर्यटकों को हमेशा जानवरों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए, वरना एक छोटी सी चूक से आपकी जान पर बन आएगी।