24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर…

सोशल मीडिया मनोरंजन का जरिया तो है ही लेकिन अगर इसे तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए तो ये आपको अच्छी-खासी चपत भी लगा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 02, 2019

old man

65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर...

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडियाsocial media पर ढेर-सारी डेटिंग साइट्स dating sites चल रही हैं जिनपर लोग जाकर अपनी पसंद का पार्टनरPartner चुन सकते हैं। आपको बता दें कि जहां इन साइट्स पर कुछ कम उम्र के युवक-युवतियां हैं वहीं इसपर ज्यादा उम्र के उम्रदराज लोग भी शामिल हैं और हाल ही में डेटिंग साइट के चक्कर में एक 65 साल के शख्स को लेने के देने पड़ गए।

संतरे देख कॉन्स्टेबल को हुआ शक, छिलके उतारते ही मच गया हड़कंप

आपको बता दें कि इस शख्स ने हाल ही में एक डेटिंग साइट को ज्वाइन किया था जिसमें उसे डेटिंग के लिए 3 लड़कियों की तस्वीर दिखाई गयी थी और उसे इन तीन में से एक लड़की को पसंद करना था। जब शख्स ने ऐसा किया तो उसे इस लड़की से एक साल तक डेटिंग करने के लिए 25500 रुपये चुकाने के लिए कहा गया।

इस शख्स ने जब रोज़ी नाम की लड़की से एक साल तक डेटिंग के लिए पैसों का भुगतान कर दिया तब उसे इंश्योरेंस और कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट करवाने के लिए कहा गया। इसके तहत उन्होंने तकरीबन 46 लाख की रकम इन साइट वालों को अदा की और इसके बाद रोज़ी नाम की इस लड़की ने दो बार शख्स से बात भी की लेकिन इसके बाद लड़की ने अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया।

VIRAL VIDEO: नशे में धुत ब्यूटी क्वीन का एक ही झटके में छिना ताज, पूरी कहानी से आ रही है साजिश की बू!

जब इस शख्स को एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुआ है तब उसने इस मामले की शिकायत क़ुरार पुलिस स्टेशन में की इसके बाद अब धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।