
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने जितनी तेजी से दुनियाभर में पैर पसारे है उसे देखकर लोगों दहशत में आ गए है। विश्वभर में कोरोना फैलने के बाद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) की अपील की गई है। इसलिए सरकार ने लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा है।
सरकार ने साथ ही ये हिदायत भी दी है कि अगर किसी शख्स को काम से बाहर जाना पड़ रहा है तो उन्हें सावधान एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी 5 महिलाओं को एक ही वक्त पर स्कूटी पर बैठा कर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन ( China ) की है। सोचिए जिस वक़्त पूरे चीन में कोरोना की वजह से लोग सहमें हुए है। ऐसे में यह शख्स बेफिक्र होकर लोगों की जान खतरे में डाल रहा है। वीडियो में स्कूटर पर बैठे 6 लोग बिना फेस मास्क लगाए हुए दिख रहे है।
हालांकि, जैसे ही यह वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा उन्होंने इस शख्स को धर दबोचा। गिरफ्तार होने के बाद इस शख्स ने बताया कि वो सभी महिलाएं एक आइसक्रीम शॉप पर काम करती हैं और उन्होंने उससे लिफ्ट मांगी थी। इसके अलावा वीडियो में दिखा रही जिन 5 महिलाओं को शख्स ने लिफ्ट दी थी, उन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
Published on:
23 Mar 2020 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
