
Milk Delivery on Harley Davidson Street 750
सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल दुनिया सिमट सी गई है। आजकल सोशल मीडिया पर अजब-गज़ब चीज़ें देखने को मिलती हैं, जिन्हें इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जाता है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर काफी फोटो और वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स दूध बेचता नज़र आ रहा है। इस वीडियो की खास बात यह है कि शख्स जिस मोटरसाइकिल पर दूध बेच रहा है, उसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है।
एक महीने में कम समय में ही करीब 2 लाख लाइक्स मिले
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने इस शख्स का मोटरसाइकिल पर दूध बेचने का वीडियो शेयर किया था, जो कुछ समय में ही वायरल हो गया।। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक महीने में कम समय ही 1,98,180 लाइक्स मिल गए। कमेंट्स में भी अन्य यूज़र्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Taylor Swift की बिल्ली की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, सेलेब्स को भी देती है टक्कर
कौनसी मोटरसाइकिल है दूध बेचने वाले के पास?
दूध बेचने वाले शख्स के पास वीडियो में ब्लैक कलर की हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 (Harley Davidson Street 750) नज़र आ रही है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 4,69,000 रुपये से 5,47,100 रुपये की रेंज में है। इसे घर लाने के लिए 5 लाख रुपये से ऊपर का खर्चा होता है। इस मोटरसाइकिल में शानदार फीचर्स मिलने के साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी दमदार होती है।
भारत में हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल को स्टेटस सिम्बल भी माना जाता है। ऐसे में इस शानदार मोटरसाइकिल पर दूध बेचना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इस जनजाति की अजीब प्रथा, अंतिम संस्कार के समय खाते थे इंसानी माँस
Updated on:
29 Oct 2024 12:49 pm
Published on:
07 Jan 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
