6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर स्टंटबाजी करना पड़ा शख्स को भारी, हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, देखें वीडियो

Doing Stunts On Road Goes Wrong: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं। ऐसे लोग सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं। पर ऐसा करना कई बार भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जो सड़क पर स्टंटबाजी कर रहा था।

2 min read
Google source verification
man_gets_hit_by_a_car_while_doing_flips_in_middle_of_road.jpg

Doing stunts on road goes wrong for a man

दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे लोगों को दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचना बहुत ही अच्छा लगता है। ऐसा करने के लिए ये लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हैं। कई हरकतें तो काफी खतरनाक होती हैं पर फिर भी लोग उन्हें करते हैं जिससे दूसरे लोगों पर अपना रौब जमा सके। पर कई बार सब कुछ वैसा नहीं होता जैसा प्लान किया होता है। ऐसे में लोगों का ध्यान खींचने के चक्कर में ऐसा कुछ हो जाता है जो उन पर काफी भारी पड़ जाता है और बाद में उन्हें अपनी हरकतों पर पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जो सड़क पर स्टंटबाजी कर रहा था।


बीच सड़क स्टंटबाजी

कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर स्टंटबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह शख्स सड़क पर कार्टव्हील और फ्लिप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे आस-पास के लोग उससे प्रभावित हो सके। इतना ही नहीं, यह शख्स सड़क के किनारे भी नहीं, बल्कि बीचोंबीच स्टंटबाजी करता है।

कुछ ही देर में उड़े होश

सड़क के बीचोंबीच स्टंटबाजी कर रहे शख्स के साथ थोड़ी ही देर में कुछ ऐसा होता है कि उसके होश उड़ जाते हैं। दरअसल सड़क के बीच में स्टंटबाजी करते हुए शख्स का ध्यान आस-पास के व्हीकल्स पर नहीं जाता। ध्यान न होने की वजह से उसे साइड से आती एक कार नहीं दिखाई देती एयर वह उससे टकरा जाता है और सड़क पर जोर से गिर जाता है। सड़क पर गिरने के बाद वह शख्स दर्द से परेशान हो जाता है और उसे अपनी गलती का अहसास होता है।


यह भी पढ़ें- शख्स ने घोड़े को मारी लात, घोड़े ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

वीडियो को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

ट्विटर पर इस शख्स के बीच सड़क स्टंटबाजी करते हुए कार से टकराने के वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख 75 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 9,529 लाइक्स, 706 रीट्वीट्स, 72 कोट ट्वीट्स और 102 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 111 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स को हिलाना इस शख्स को पड़ा भारी, देखें वीडियो