
देर रात खेत में सास के साथ ऐसा काम करते पकड़ा गया ससुर, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
नई दिल्ली। अवैध संबंधों के शक में एक बार फिर एक महिला की हत्या कर दी गई। यूपी में एक हैवान ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इंसान से दरिंदे बने शख्स ने हत्या के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे पढ़ने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। रामनाथ रैदास नाम से शख्स ने अपनी पत्नी तारावती को खेत में ले जाकर फावड़े से काट कर टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इतना ही नहीं रामनाथ ने पत्नी की हत्या के बाद शव के टुकड़ों को खेत में ही गाड़ने लगा, लेकिन वह अपने इस खौफनाक काम को अंजाम नहीं दे पाया। रामनाथ, तारावती के शव के टुकड़ों को जमीन में गाड़ पाता, उससे पहले ही वहां उसके परिजन और गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।
पूरा मामला कानपुर में बिल्हौर के नसिरापुर गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनाथ ने बीते बुधवार की दोपहर को खेत में ही तारावती के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया था, जिसके बाद उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और फावड़े से ही हमला कर दिया। लगातार कई वार करने के बाद रामनाथ ने पत्नी की लाश को कई टुकड़ों में काट दिया। बताया जा रहा है कि रामनाथ आए दिन अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाकर झगड़ा करता था। रामनाथ को शक था कि तारावती का किसी पराए मर्द के साथ अवैध संबंध है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वह एक बेहद ही सौम्य स्वभाव की महिला थीं।
रामनाथ आगरा में दर्जी का काम करता था, लेकिन बीते कुछ महीने पहले वह अपने घर आ गया था और खेतीबाड़ी का काम कर रहा था। उसके घर में पत्नी तारावती के अलावा दो बेटे सूरज और दीपक के साथ सूरज की पत्नी ममता हैं। ममता ने बताया कि बुधवार की दोपहर घर से निकलने के बाद जब सास-ससुर देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो वह काफी परेशान हो गईं। ममता गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ अपने खेत की ओर गईं, जो उनके घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रात के करीब 11 बजे सभी लोग खेत में पहुंचे तो वहां का नज़ारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गांव वालों ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तारावती के शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
18 Sept 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
