
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के साथ हुए ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली: रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप खुमार पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है। हर शख्स अपनी-अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फीफा की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के साथ अश्लील हरकत हुई।
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को किस करता है युवक
दरअसल, जूलीयथ गोन्जालेज थेरान रूस के सरांस्क में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक युवक आता है और रिपोर्टर को किस करके चला जाता है। फैन का ऐसी हरकत के बाद भी जूलीयथ ने अपनी रिपोर्टिंग को जारी रखा।
जूलीयस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
जूलीयस इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि 'सम्मान! हम इस सौदे के लायक नहीं है। हम समान रूप से संस्कारी और पेशेवर हैं। मैं फुटबॉल की खुशी शेयर कर रही हूं, लेकिन हमें प्यार और उत्पीड़न की सीमाओं की पहचान करनी चाहिए।'
पहले भी हो चुकी हैं एेसी हरकतें
गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला जर्नलिस्ट को इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले ब्राजील की रिपोर्टर ब्रूना को भी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने किस कर लिया था। वह युवक की इस हरकत से काफी असहज हुई थीं। हालांकि, उन्होंने भी इसके बाद अपना काम जारी रखा।
भुगतनी पड़ सकती है सजा
बता दें, एेसा करना कहीं से भी सही नहीं है। अगर आप महिला की अनुमति के बिना उसे गलत तरीके से छूते हैं या किस करते हैं तो महिला आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा सकती हैं। यही नहीं इसके लिए आपको सजा आैर जुर्माना दोनों भुगतने पड़ सकते हैं।
Published on:
21 Jun 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
