13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस आदमी के पेट से निकलती है ऐसी जहरीली गैस की छह मीटर तक के कीड़े मकौड़े जाते हैं, मच्छर मारने वाली कंपनी ने किया हायर

शख्स के पेट से निकलती है जहरीली गैस (Deadly Fart) युगांडा (Uganda) का ये आदमी आदमी का नाम है वरीमारा (Rwamirama) मच्छर मारने वाली कंपनी ने किया हायर

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 15, 2019

शख्स के पेट से निकलती है जहरीली गैस

शख्स के पेट से निकलती है जहरीली गैस

नई दिल्ली। जितनी बड़ी दुनिया उतने भांति भांति और विचित्र प्रकार के लोग है। 'युगांड़ा' (Uganda) शहर में एक ऐसा शख्स है जिसने दावा किया है कि उसके पेट में एक ऐसी जहरीली गैस बनती है जिससे उसके आसपास के सारे मच्छर मर जाते हैं। यहां तक शख्स के मुताबिक उसके पेट से निकली ये गैस छह मीटर तक जाती है और उतनी दूरी पर मौजूद मच्छरों को जहरीली गैस मार गिराती है।

ये भी पढ़ें :

हम आपको इस अजीबोगरीब दावा करने वाले शख्स का नाम भी बता देते हैं। इस शख्स का नाम है 'वरीमारा' (Rwamirama)। जिसकी उम्र 48 साल है। अब इस पूरी खबर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस आदमी को मच्छरों को मारने वाली दवा बनाने वाली एक कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बनाने के लिए अपनी कंपनी में काम दे दिया है। वरीमारा को काम देने वाली कपंनी का मानना है कि वो वरीमारा के पेट से निकलने वाली जहरीली गैस का इस्तेमाल मच्छर को मारने वाली दवाई में करेंगे। लेकिन वहीं अब सवाल ये भी है कि क्या केवल इस शख्स के पेट से आने वाली गैस मच्छरों पर ही असर करती है या फिर इंसानों पर भी इस गैस से कोई फर्क पड़ता है। लेकिन वही वरीमारा ने बताया कि उनके पेट से निकलने वाली गैस केवल कीड़ो-मकौड़ो को ही नुकसान पहुंचाती है। इंसानों को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाती है।

वहीं गांव के लोग भी मानते हैं कि 'वरीमारा' की वजह से पूरे गांव में मलेरिया जैसी कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने ने बताया कि वमीरामा को पूरा शहर केवल इसीलिए जानता है कि वो अपनी गैस से मच्छरों को मार सकता है। इस अजीबोगरीब शख्स का कहना है कि उसके गांव में किसी को भी मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं है। एक स्थानीय नाई जेम्स योवरी ने बताया कि जो वमीरामा पूरे शहर में उस व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जो मच्छरों को मार सकते हैं। जब जो हमारे आसपास होते हैं तो हम सभी जानते हैं कि मच्छर वहां से गायब हो जाएंगे।