
Man saved bird dying of thirst
आज के इस दौर में सोशल मीडिया दुनिया की एक बड़ी आबादी की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर घर बैठे दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियो देखने को भी मिलते हैं। कुछ वीडियो तो अजीबोगरीब होते हैं, पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में देखने को मिला जिसमें एक शख्स ने प्यास से तड़प रही चिड़िया के लिए कुछ ऐसा किया जो आपका दिल जीत लेगा।
प्यास से तड़प रही थी चिड़िया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक चिड़िया दिखाई गई है जो ज़मीन पर पड़ी हुई है और तड़प रही है। देखने से लगता है कि वो बहुत ही प्यासी है और पानी नहीं मिलने पर दम तोड़ देगी। पर पानी पीने के लिए उड़कर जाने की शक्ति भी चिड़िया में नज़र नहीं आ रही।
शख्स ने पानी पिलाकर बचाई जान
ज़मीन पर पड़ी चिड़िया को तड़पता देखकर एक शख्स वहाँ आता है और बोतल से उसके मुंह के पास पानी डालता है। जैसे ही थोड़ा पानी चिड़िया के मुंह में जाता है, वैसे ही वो उठ खड़ी होती है। शख्स ज़मीन पर पानी गिराना जारी रखता है जिसे चिड़िया पीती है। कुछ ही देर में चिड़िया पूरी तरह से तरोताज़ा हो जाती है। इतना ही नहीं, जिस शख्स ने चिड़िया को पानी पिलाया, वो उसके हाथ पर भी बैठ जाती है।
Published on:
26 May 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
